भरी संसद में पाकिस्तानी मंत्री का पेट खुजाने का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस मथिरा ने कर दी जानवर से तुलना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भरी संसद में पाकिस्तानी मंत्री का पेट खुजाने का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस मथिरा ने कर दी जानवर से तुलना

इमरान खान का तख्ता पलट करके नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ पाक के पीएम बन चुके हैं।

सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तान नेता का अजीबो-गरीब वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इस बात से तो सभी वाकिफ है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से काफी
राजनीतिक उठा-पटक चल रही है। इमरान खान का तख्ता पलट करके नवाज शरीफ के भाई शाहबाज
शरीफ पाक के पीएम बन चुके हैं। इसके बाद पाक की नैशनल असेंबली से मंत्री चौधरी
जमील का एक फनी वीडियो सामने आया है। इस पर पाक मूल की ही एक अदाकारा ने उनकी
चुटकी लेते हुए उन्हें नसीहत दे डाली है।

1650443538 213248136 109729321282811 5207603878858212190 n

वीडियो की बात करें तो उसमें पाकिस्तान के मंत्री महोदय नेशनल एसेंबली हॉल में
बहुत ही बेहूदा तरीके से अपना पेट खुजलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मंत्री अपनी
कुर्सी पर बैठे हुए हैं और अपने कुर्ते को ऊपर कर पेट को बुरी तरह से खुजलाने में
व्यस्त है। मंत्री जी का ये वीडियो जब से वायरल हुआ है तभी से लोग उनकी जमकर
खिल्ली उड़ा रहे है और मंत्री साहब की इस हरकत को लेकर उनकी काफी आलोचना भी हो रही
है। ऐसे में पाक एक्ट्रेस और मॉडल मथिरा मोहम्मद ने भी मंत्री जी की इस हरकत की
निंदा की है।

1650443552 268596840 1056153328482590 3936296213299792953 n

जब से ये वीडियो लीक हुआ है, लोग वीडियो पर
काफी मजे ले रहे है। साथ ही लोग फनी-फनी कॉमेंट भी कर रहे है। वायरल वीडियो को
देखने के बाद एक्ट्रेस मथिरा भी खुद को इस पर रिएक्ट करने से  नहीं रोक पाई
, उन्होंने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- खुजली होना नॉर्मल है लेकिन प्लीज इसे कैसे
करते हैं ये मत बताओ. इंसान बनो. सांड नहीं।’

इतना ही नहीं इसके अलावा एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर कॉमेंट करके
भी मंत्री जी की इस हरकत पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने लिखा-
, ‘माफ करें, मैं किसी का मजाक नहीं उड़ा रही। खुजली होना नॉर्मल है
लेकिन ऐसी प्रफेशनल जगह पर न करें। आप इंसान हैं जानवर तो नहीं कि समझ नहीं है।
अल्लाह माफ करें। नो कॉमेंट्स लेकिन मैं किसी की खिंचाई नहीं कर रही। सार्वजनिक
जगह पर ऐसी हरकत जानवरों जैसी है।
मथिरा ने यह भी
लिखा
, ‘खुजली होना सामान्य है
लेकिन इसे हमें दिखाओ मत। आप ऐसा कैसे कर सकते हैं। इंसान बनो
, सांड नहीं।

1650443564 333333333333333333333

बता दें कि मथिरा मोहम्मद जिम्बावे में जन्मीं पाकिस्तानी मूल की मॉडल,
ऐक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं।
मथिरा अपने आइटम सॉन्ग
मैं हूं शाहिद
अफरीदी
से फेमस हो गई थीं। मथिरा
ने एक इंडियन पंजाबी फिल्म
यंग मलंग
में भी आइटम सॉन्ग किया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।