वीडियो:भारतीय मूल के बच्चे ने 'The Voice Kids 2018' में हारमोनियम पर गाना गाकर जीता विदेशियों का दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वीडियो:भारतीय मूल के बच्चे ने ‘The Voice Kids 2018’ में हारमोनियम पर गाना गाकर जीता विदेशियों का दिल

10 साल के कृष्णा नाम के छोटे से इस बच्चे ने फिल्म ये जवानी है दीवानी के गाने

10 साल के कृष्णा नाम के छोटे से इस बच्चे ने फिल्म ये जवानी है दीवानी के गाने बलम पिचकारी पर लोगों को झूमने पर आखिकार मजबूर कर ही दिया। बता दें कि ‘The Voice Kids 2018’ यूके  के ब्लाइंड 2 का ऑडिशन दे रहा था। बच्चे ने गाने की शुरुआत इंग्लिश गाने हाउ डीप इज योर लव से की।

6 136

हारमोनियम के साथ इस गाने को सुन सभी जज झूमने लगे। इस गाने के साथ कृष्णा का हारमोनियम बजाना जजों को बेहद पसंद आया।

2 214

हालांकि बाद में जजों ने उससे इंस्ट्रूमेंट के बारे में पूछा तो बच्चे ने बताया उसके हाथ में हारमोनियम है। 10 साल के कृष्णा की गायकी से शो के जज विल आई एम, डैनी जोन्स, पिक्सी लॉट काफी प्रभावित हुए।

3 184

ब्लाइंड 2 का ऑडिशन चल रहा था

भारतीय बच्चे ने डैनी जोन्स और पिक्सेल लॉट के साथ परफॉर्म किया। लेकिन जब उसका सोलो परफॉर्मेंस हुआ तो उसने रणबीर कपूर और दीपिका की फिल्म यह जवानी है दीवानी का गाना बलम पिचकारी.. गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।4 165

जब विल आई एम ने जब उसके पास हारमोनियम बजाकर दिखाने को कहा तो उसने से फिर से बलम पिचकारी… गायर हारमोनियम से धुन निकाली।

1 367

बता दें कि कृष्णा के साथ उसका परिवार भी वहां पर मौजूद था। जब वह अपनी परफोर्मंस दे रहा था तो उस दौरान कृष्णा की मां गणेश जी की छोटी सी मूर्ति पर हाथ में लेकर उसके लिए प्रार्थना करती हुई दिखाई दी।

5 153

कृष्णा को पहला राउंड जीतकर अगले राउंड में जाने का मौका मिला। यहां उसने अपने दो और साथियों कोबी और कोरी के साथ समथिंग जस्ट लाइक दिस गाना गया।बता दे की ‘The Voice Kids 2018’ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, इसे आठ लाख से ज्यादा बार सुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।