Video : सलमान के शो में दीपिका ने शादी को लेकर कर दिया ये बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Video : सलमान के शो में दीपिका ने शादी को लेकर कर दिया ये बड़ा खुलासा

NULL

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पद्मावती को काफी विवाद का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि फिल्म की रिलीज पर भी तलवार लटकी हुई है। पूरे देश में इस वक्त एक ही चर्चा हो रही है पद्मावती को लेकर। पहले तो यही कहा जा रहा था कि फिल्म के मेकर्स इसे 1 दिसंबर को रिलीज करेंगे लेकिन पूरे देश में विरोध को देखते हुए।

Padmavati

इस फिल्म को CBFC से अभी तक सर्टिफिकेट भी नहीं मिला है जिसकी वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट को स्थगित कर दिया गया है। फिल्म के मेकर्स को अब अगली रिलीज डेट का इंतजार करना पड़ रहा है।

Padmavati

सभी विवादों के बीच दीपिका पादुकोण मतलब हमारी रानी पद्मावती अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में पहुंची। कल रात यानि कि 19 नवंबर को वीकेंड के वार में स्पेशल एपिसोड में दीपिका ने आकर चार चांद लगा दिए थे।

bigg boss 11

फिल्म पद्मावती के प्रमोशन के लिए शो में पहुंची दीपिका ने पहले तो वह कंटेस्टेंट्स से घर के अंदर जाकर मिली और सारे घरवालों के साथ उन्होंने अपने गाने घूमर में जमकर डांस भी किया।

bigg boss 11

उसके बाद दीपिका घर से निकल कर सलमान के पास स्टेज पर पहुंची तो सलमान ने सवालों की झड़ी ही लगा दी। बता दें कि बिग बॉस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो को शेयर किया है।

इस वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि सलमान ने दीपिका से पूछा कि वह रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और संजय लीला भंसाली में किसे मारना चाहेगी, किसे डेट करना चाहेगी और किससे शादी करना चाहेगी। तो दीपिका ने इस जवाब देते हुए कहा कि वह भंसाली से शादी करेंगी, रणवीर को डेट और शादीशुदा शाहिद कपूर को किल करना चाहेंगी।

bigg boss 11

फिर सलमान ने उसके बाद दीपिका से कहा कि वह ऑफबीट गाने पर डांस करें। दरअसल दीपिका ने घर के अंदर घरवालों के साथ अपने फिल्म के गाने के ऊपर डांस किया था।

bigg boss 11

रविवार का यह ऐपिसोड काफी ही मजेदार आया था। दीपिका के बिग बॉस के घर में जाने से रौनक और भी ज्यादा हो गई थी। दूसरी तरफ बिग बॉस के सुल्तानी अखाड़े में इस बार घर के दो मजबूत कंटेस्टेंट्स के बीच फाइट हुई थी। इस हफ्ते की मौत मस्ती के साथ ही इस बार घर से बाहर बेनाफ्शा सूनावाला हुईं हैं।

bigg boss 11

बता दें कि सलमान ने दीपिका से मजाक करते हुए शादी, डेट और किल करने के सवाल किया था। ताकि ऑडियंस का भी भरपूर मनोरंजन हो सके। बताते चले कि वैैसे दीपिका से 23 साल बड़े हैं संजय लीला भंसाली और उन दोनों की यह तीसरी फिल्म है।

bigg boss 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।