Video:'दंगल गर्ल' Fatima Sana Shaikh और सान्या मल्होत्रा ने 'दिलबर दिलबर' गाने पर दी बेहतरीन परफॉरमेंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Video:’दंगल गर्ल’ Fatima Sana Shaikh और सान्या मल्होत्रा ने ‘दिलबर दिलबर’ गाने पर दी बेहतरीन परफॉरमेंस

NULL

बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई कर्तिमान स्थापित किए थे। फिल्म में केवल आमिर खान ही नहीं बल्कि गीता और बबीता का रोल प्ले करने वाली अभिनेत्री Fatima Sana Shaikh और सनाया मल्होत्रा को भी रातों रात स्टार बना दिया था।

Aamir Khan All Movies List Box Office Collection Record And Analysis

इन दोनों ही लड़कियों ने फिल्म में ऐसा दंगल किया जिसे पूरी दुनिया देखती ही रह गई। बता दें कि फिल्म दंगल में इन बहनों का किरदार निभाने वाली इन दोनों अभिनेत्रियों की दोस्ती असल जिंदगी में भी काफी गहरी है। हालांकि अभी ये दोनों ऐक्ट्रेस अपनी फिल्मों में बिजी हैं ।

Fatima Sana Shaikh and Sanya Malhotra on why they were not AWESTRUCK by Aamir 1

लेकिन फिर भी आमिर खान के साथ या फिर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है। बता दें कि इन्होंने फिल्म में केवल अखाड़े में ही दंगल नहीं मचाया बल्कि ये एक्ट्रेसेस रियल लाइफ में बेहतरीन डांसर हैं।

maxresdefault 1

इसका अंदाजा आप खुद फातिमा के वायरल हो रही वीडियो से खुद ब खुद लगा सकते हैं। इसमें दोनों एक्ट्रेसेस जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के आइटम नंबर गाना दिलबर-दिलबर पर जबदरस्त ठुमके लगा रही हैं।

Dangal Girls

एक्ट्रेस फातिमा ने सोशल मीडिया पर शेयर

https://www.instagram.com/p/Bl2rH7jl2m_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन्होंने अपने इन डान्स विडियो को शेयर किया है। विडियो में दोनों ही ऐक्ट्रेस ‘सत्यमेव जयते’ के सुपरहिट ट्रैक ‘दिलबर’ पर डान्स करती नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Bl2lgc_hXSj/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Fatima Sana Shaikh ने यह वीडियो 16 घंटे पहले जारी किया था इस वीडियो को अब तक 3.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में दोनों एक्ट्रेस नोरा फतेही.. के गाने पर बेहतरीन अदाएं दिखा रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Bl3GMZxhAFZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

बता दें कि Fatima Sana Shaikh और सनाया ने इसी गाने के और भी चार वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में दोनों एक्ट्रेसेस कोरियोग्राफर शाजेब शेख के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। फिल्म दंगल से पॉपुलैरिटी मिलने के बाद सनाया और फातिमा बॉलीवुड में अब खूब धूम मचा रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Bl2udiuBHjz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में Fatima Sana Shaikh नजर आएंगी। जबकि उनकी दोस्त सनाया मल्होत्रा एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बधाई हो में दिखाई देंगी।

https://www.instagram.com/p/Bl2mfQnF1TG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।