डेनमार्क की Victoria Kjaer बनीं Miss Universe 2024, क्राउन पहनते हुईं इमोशनल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डेनमार्क की Victoria Kjaer बनीं Miss Universe 2024, क्राउन पहनते हुईं इमोशनल

डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर ने 126 देशों की हसीनाओं को हराकर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर

डेनमार्क की कंटेस्टेंट विक्टोरिया केजीर ने मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब जीत लिया है। भारत की तरफ से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालीं रिया सिंह टॉप-12 से बाहर हो गई थीं। इस प्रतियोगिता में 130 कंटेस्टेंट्स ने 125 देशों से हिस्सा लिया था। रिया सिंह इससे पहले इसी साल मिस यूनिवर्स इंडिया ब्यूटी पेजेंट की भी विजेता रहीं थीं। भारत के पास इस साल चौथी बार इस खिताब को जीतने का मौका था। इससे पहले तीन बार भारतीय ब्यूटी क्वीन्स ने अपने देश के नाम से खिताब सजाया है। 1994 में सुष्मिता सेन ने पहली बार इस खिताब को भारत के नाम किया था। इसके बाद लारा दत्ता और हरनाज संधु ने भी ये खिताब जीता था।

467332859184754711380279817488230969038344109n

मिस यूनिवर्स 2024: शीर्ष 5 फाइनलिस्ट

मेक्सिको में आयोजित होने वाली 73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए शीर्ष पांच फाइनलिस्टों की घोषणा की। मेक्सिको, नाइजीरिया, थाईलैंड, वेनेजुएला और डेनमार्क फाइनल में पहुंच गए क्योंकि 12 फाइनलिस्टों ने शानदार शाम के गाउन पेश किए जो उन देशों की अनूठी संस्कृति और सुंदरता को दर्शाते थे जिनका उन्होंने प्रतिनिधित्व किया था। इस दौर के दौरान, प्रतिभागियों को घटनाओं का विश्लेषण करने और उचित रूप से प्रतिक्रिया देने की उनकी क्षमता को मापने के लिए डिजाइन किए गए प्रश्नों की एक श्रृंखला पेश की जाएगी। विजेता का खुलासा बाद में किया जाएगा।

467425610184754701000279813361825745048619314n

मिस यूनिवर्स 2024: शीर्ष 12 फाइनलिस्ट

सेमीफाइनल के बाद, जो स्विमसूट सेक्शन के साथ संपन्न हुआ, मिस यूनिवर्स 2024 के लिए 12 फाइनलिस्ट सामने आए। वे बोलीविया, मैक्सिको, वेनेजुएला, अर्जेंटीना, प्यूर्टो रिको, नाइजीरिया, रूस, चिली, थाईलैंड, डेनमार्क, कनाडा और पेरू का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस बीच, मार्का ने बताया कि पेरू, वेनेजुएला और मैक्सिको पहले ही दौड़ में सबसे आगे उभर चुके हैं।

73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता मेक्सिको सिटी में अपने ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंच रही है। पिछली विजेता, निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस, उन्हें नए खिताब धारक के रूप में ताज पहनाएंगी। प्रारंभिक दौर और राष्ट्रीय पोशाक परेड 14 नवंबर को हुई। इस साल, मिस यूनिवर्स 2024 बनने के लिए विभिन्न देशों के 130 आवेदकों ने अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया।

467330099184754711260279815022579467308757105n

नाम सुनते ही इमोशनल हो गईं मिस डेनमार्क

जैसे ही जूरी ने मिस डेनमार्क यानी विक्टोरिया कजेर का नाम लिया और बताया कि वो मिस यूनिवर्स 2024 बनी हैं तो कजेरा काफी इमोशनल हो गईं। वो मंच पर ही रोने लगीं। जीत की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।