विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को पहनाई हीरे-नीलम की Engagement Ring, मंगलसूत्र भी है काफी स्पेशल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को पहनाई हीरे-नीलम की Engagement Ring, मंगलसूत्र भी है काफी स्पेशल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते दिन सिक्स सेंसेज फोर्ट में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए

 बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी हो गए हैं। 9 दिसम्बर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में दोनों ने सात फेरे लिए। कैट और विक्की ने शादी की फोटोज फैंस के साथ शेयर किया। कैट जहां रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखी। तो दूसरी तरफ ब्लू डायमंड अंगूठी और मंगलसूत्र ने सबका ध्यान खींचा। 

 अदाकारा कैटरीना कैफ की ब्राइडल फोटोज सामने आते ही हमारी नजर एक्ट्रेस की अंगूठी पर टिक गई। कैटरीना कैफ को विक्की कौशल ने बड़ी सी प्लेटिनम डायमंड रिंग पहनाई थी। इस अंगूठी की कीमत 7.4 लाख रुपये बताई जा रही है। 
1639116675 637746830723007344katrina kaif vicky kaushal wedding jewelery
अदाकारा कैटरीना  कैफ ने अपनी शादी में डबल पट्टी मांग टीका पहना था। जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था। एक्ट्रेस ने सब्यसाची की ही जूलरी कैरी की थी। कैटरीना कैफ का मंगलसूत्र काले मोतियों, गोल्ड और डायमंड से बना हुआ है। इसमें 2 डायमंड जड़े हुए और ये डिजाइनर सब्यसाची ने ही डिजाइन किया था।  सारी ज्वेलरी उन्होंने ही डिजाइन किया है। 
1639116686 katrina kaif 1 1639101157
कैटरीना के लहंगे को सब्यसाची हेरिटेज ज्वैलरी के हाथ से बने मोतियों और 22 कैरेट सोने, बिना कटे हीरों के बेस्पेक ब्राइडल ज्वैलरी के साथ पेयर किया गया है। वहीं, विक्की कौशल आइवरी प्रिंटेड शेरवानी में बेहद हैंडसम लगे। उन्होंने अपने क्लासिक वेडिंग आउटफइट को सब्यसाची हेरिटेज ज्वैलरी के साथ पेयर किया। विक्की ने अपने लुक को आइवरी-बेज साफा और ब्रोच से पूरा किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।