‘Chhaava’ की सफलता के लिए शिरडी पहुंचे Vicky -Rashmika, फिल्म की कामयाबी के लिए की प्रार्थना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Chhaava’ की सफलता के लिए शिरडी पहुंचे Vicky -Rashmika, फिल्म की कामयाबी के लिए की प्रार्थना

फिल्म ‘Chhaava’ की सफलता के लिए शिरडी पहुंचे Vicky और Rashmika

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों की मोस्ट अवेटेड फिल्म वेलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है। इससे पहले दोनों स्टार्स शिरडी के साईं बाबा मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे।

विक्की-रश्मिका ने ‘छावा’ की सक्सेस की मांगी दुआ

‘छावा’ की रिलीज में महज दो दिन का वक्त और बचा है। इसी कड़ी में दोनों स्टार्स जोरों-शोरों से प्रमोशन में लगे हुए हैं। इसी के साथ वह भगवान का आशीर्वाद लेते भी दिखाई दे रहे हैं। विक्की कौशल इससे पहले भी कुछ मंदिरों में दर्शन कर चुके हैं। अब दोनों ने साईं बाबा मंदिर में शीश नवाया और फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना की।

4e74344e131a725e9a36e5c0661c65a641327

ट्रेडिशनल लुक में नजर सितारे

इस दौरान दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। रश्मिका मंदाना ने ब्लू कलर का सूट कैरी किया था। साथ ही हाफ बाल टाई किया। उनका ये लुक फैंस को खूब भाया। वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल ब्लैक कलर के कुर्ता और व्हाइट कलर के पायजामा में नजर आए। उन्होंने अपने लुक को सनग्लासेज के साथ कंप्लीट किया।

65c3f4fd2aa1d87d7ab6214ae014caeaf2175

छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दिखेंगे विक्की

विक्की कौशल ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दिखाई देंगे। रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका अदा करते दिखेंगे। फिल्म में आशुतोष राणा, हम्बीराव मोहिते, दिव्या दत्ता सोयराबाई और डायना पेंटी समेत अन्य कलाकार भी अहम रोल में दिखाई देंगे।

मराठी उपन्यास ‘छावा’ पर बेस्ड है फिल्म

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘छावा’ शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ पर बेस्ड है। इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। वहीं फिल्म के लिए एआर रहमान ने दो गाने गाए हैं जिसमें ‘जाने तू’ और ‘आया रे तूफान’ शामिल है। दोनों ट्रैक रिलीज हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।