कटरीना कैफ के साथ अफेयर की खबर पर कुछ ऐसा था विक्की कौशल के पेरेंट्स का मजेदार रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कटरीना कैफ के साथ अफेयर की खबर पर कुछ ऐसा था विक्की कौशल के पेरेंट्स का मजेदार रिएक्शन

अपनी एक्टिंग के लाखों दिलों पर राज करने वाले विक्की कौशल पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में

फिल्म मसान से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर विक्की कौशल अपनी एक्टिंग और मेहनत के दम पर आज इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल कर चुके है।  बॉक्स ऑफिस पर उनकी फ़िल्में सफल हो रही है और उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक ने विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी दिला दिया है। 
1569232595 01
अपनी एक्टिंग के लाखों दिलों पर राज करने वाले विक्की कौशल पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहते है और इन दिनों एक्ट्रेस कटरीना कैफ से उनके अफेयर की ख़बरें खूब चर्चा में है। हालांकि विक्की कौशल ने इन् सभी खबरों को सिर्फ अफवाह बताया है और कहा है की उनका कटरीना के साथ कोई लिंकअप नहीं है। 
1569232603 02
हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने खुलासा किया कि कटरीना के साथ उनके लिंक की खबर पर उनके पेरेंट्स का कैसा रिएक्शन था। विक्की कौशल ने कहा,’आये दिन अख़बारों में मेरे रेलशनशिप के बारे में कुछ न कुछ छपता रहता है, जिसके बारे में मेरे घरवाले भी पढ़ते है।’
1569232609 03
विक्की कौशल ने आगे कहा , “एक दिन सुबह मेरे पिता अखबार पढ़ रहे थे और उन्होंने अचानक अखबार मेरी तरह बढ़ा दिया।  उसमे मेरे और कटरीना के रिलेशनशिप के बारे में छपा था। मेरे पिता ने मुझसे कहा किस पेस पर जा रहा है हमे  तो बता दें। रोज कुछ न कुछ आता है तेरे बारे में। इतना कहकर मेरे पिता हंसने लगे। “
1569232615 05
विक्की कौशल ने आगे बताया , ‘पिता के सवाल पर मैंने कहा ऐसा कुछ भी नहीं है और ये सब महज अफवाह है।  अगर कुछ होगा तो मैं सबसे पहले आपको बताऊंगा। बस बात यहीं खत्म हो गयी। 
1569232671 04
आपको बात दें बीते दिनों विक्की कौशल और कटरीना को एक साथ कई पार्टीज में स्पॉट किया गया। इन नजदीकियों को देखकर कयास लगाए जा रहे है कि दोनों के बीच कुछ पक रहा है। विक्की एक तरह इन खबरों को अफवाह बता रहे है वहीं कटरीना ने इस बात पर कोई कमेंट नहीं किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।