Vicky Kaushal के हाथ लगी धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म, पहली बार एक्ट्रेस Tripti Dimri संग शेयर करेंगे स्क्रीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vicky Kaushal के हाथ लगी धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म, पहली बार एक्ट्रेस Tripti Dimri संग शेयर करेंगे स्क्रीन

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ को लेकर वो सुर्खियों में छाए हुए

बॉलीवुड एक्टर विक्की
कौशल
अपने हर एक रोल से लोगों
का दिल जीतना बखूबी जानते है। इन दिनों अपनी फिल्म
गोविंदा नाम मेराको लेकर वो सुर्खियों
में छाए हुए है, जिसमें वो एक्ट्रेस
कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के साथ काम करते नजर आ रहे है। ये फिल्म रिलीज हो गई है और दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म
के रिलीज होते ही उनकी एक और फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है।

 1671185284 312563795 647899353375262 5520267589449982831 n (1)

विक्की कौशल की
ये फिल्म आनंद तिवारी के निर्देशन में बनने वाली है। इसके साथ ही इस फिल्म में वो
पहली बार एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले है।
साथ ही खबरों की मानें तो इस फिल्म में सिंगर एमी विर्क एक अहम भूमिका में नजर आने
वाले हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म के टाइटल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।


दरअसल, हाल ही
में अमेजन प्राइम वीडियो ने एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि धर्मा प्रोडक्शंस
और लियो मीडिया कलेक्टिव के साथ मिलकर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के
टाइटल पर से भले ही पर्दा न उठा हो लेकिन फिल्म की रिलीज डेट अभी से सामने आ गई
है। बता दें कि ये फिल्म अगले साल
28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसके बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म दर्शकों
के लिए उपलब्ध रहेगी।

Karan Johar reacts to perceptions about Bollywood being 'finished': We just  need to create the right content | PINKVILLA

इस फिल्म के बारे
में करण जौहर का कहना है कि आनंद तिवारी की इस फिल्म में बहुत कुछ खास होने वाला
है। इसके साथ ही उन्होंने कहा
, ‘सबसे बड़ी बात तो
ये है कि एक टैलेंट फिल्ममेकर इस लेकर आ रहे हैं, जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता
विक्की कौशल लीड रोल में हैं। प्राइम वीडियो के साथ मिलकर धर्मा प्रोडक्शन्स
दुनिया भर के दर्शकों के लिए कई यादगार फिल्में बनाई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।