सूट के ऊपर साड़ी पहन कर निकले विक्की कौशल, इस फैशन पर फैन्स ने की खूब खिंचाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सूट के ऊपर साड़ी पहन कर निकले विक्की कौशल, इस फैशन पर फैन्स ने की खूब खिंचाई

विक्की कौशल स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में शामिल हुए थे जहाँ उनका बेहद अटपटा फैशन देखकर सभी चौंक गए।

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आये दिन किसी न किसी बात को लेकर सुर्ख़ियों में रहते है और इनकी पॉपुलैरिटी ही है जो इनकी छोटी से छोटी बात को भी हैडलाइन बना देती है। इन दिनों अभिनेता विक्की कौशल भी खूब सुर्खियां बटोर रहे है।

विक्की कौशल

बॉलीवुड सेलेब्स कभी अपने फ़िल्मी करियर को लेकर चर्चा में आते है और कभी अपने फैशन स्टाइल को लेकर भी। लेकिन कई बार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने खराब फैशन स्टेटमेंट को लेकर भी सुर्ख़ियों में आ जाते है।

विक्की कौशल

अपने खराब और अटपटे फैशन के लिए अब तक रणवीर सिंह , करण जौहर और सोनम कपूर ही मशहूर थे पर अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है जो है विक्की कौशल का।जी हाँ फिल्म मसान और राज़ी से खूब लाइमलाइट बटोरने वाले अभिनेता विक्की कौशल बीते दिनों कुछ ऐसे अवतार में नजर आये की हर कोई हैरान रह गया।

विक्की कौशल

अभिनेता विक्की कौशल स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में शामिल हुए थे जहाँ उनका बेहद अटपटा फैशन देखकर सभी चौंक गए। विक्की कौशल इस अवार्ड्स नाईट में साड़ी पहन कर पहुंचे वो भी कोट पेंट के ऊपर। अब ये फैशन सेंस किसी को समझ नहीं आया।

विक्की कौशल

इससे पहले रणवीर सिंह भी लहंगा पहन कर खूब नाम कमा चुके है और जैसे ही विक्की कौशल की ये साड़ी पहने तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई खूब ट्रोल करना शरू कर दिया है।

https://www.instagram.com/p/Br47e8OjaAT/?utm_source=ig_embed

उनकी तस्वीरों पर ऐसे ऐसे कमैंट्स किये जा रहे है की वो खुद पढ़ना भी ना चाहे। अब सोशल मीडिया यूज़र्स को तो एक बहाने और मौके की तलाश होती है की कब किसी की टांग खींचने का मौका मिले। खैर अब सोशल मीडिया यूज़र्स तो अपने काम में लगे ही है और विक्की कौशल ही बता सकते है की आखिर ये फैंशन आखिर उन्हें कहाँ से आया पर ये फैशन आईडिया लोगों को अच्छा टाइमपास जरूर करवा रहा है।

पढ़िए विक्की कौशल की तारीफ में सोशल मीडिया यूजर्स के कुछ कमेंट्स

1.

विक्की कौशल

2.

विक्की कौशल

3.
विक्की कौशल

4.
विक्की कौशल

5.
विक्की कौशल

6.
विक्की कौशल

रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ ने की बंपर ओपनिंग,आने वाले दिनों में कमा सकती है इतने करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।