एक्टर बनने से पहले Vicky Kaushal थे बैकग्राउंड डांसर! डांस करते हुए थ्रोबैक फोटो आई सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्टर बनने से पहले Vicky Kaushal थे बैकग्राउंड डांसर! डांस करते हुए थ्रोबैक फोटो आई सामने

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गोविंदा मेरा नाम को लेकर सुर्खियों में बने हुए

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गोविंदा मेरा नाम को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। विक्की अपनी को-स्टार्स कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर संग जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में विक्की एक बैकग्राउंड डांसर का किरदार निभा रहे है। इसी बीच एक्टर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसमें वो बैकग्राउंड में डांस करते दिख रहे हैं।

1669784867 316984893 190918943459411 584661974815425569 n

विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो लड़कियों के पीछे डांस करते दिख रहे हैं। इस फोटो में विक्की ने अपने माथे पर रुमाल बांध रखा है और वो डांस स्टेप करते हुए काफी क्यूट लग रहे हैं। वहीं उनके आगे दो लड़कियां खड़ी नजर आ रही हैं।

विक्की ने अपने बचपन की थ्रोबैक फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बैकग्राउंड में डांस करने का बहुत अनुभव है लाइफ में! इस फोटो पर फैंस दिलखोल कर अपने फेवरेट एक्टर की पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं और सेलेब्स भी खुद को विक्की की इस क्यूट फोटो पर कॉमेंट करने से नहीं रोक पाए हैं।

1669784460 316577202 702624208178337 643302733052594898 n

फरहान अख्तर से लेकर राधिका आप्टे ने विक्की कौशल की इस पोस्ट पर अपना प्यार लुटाया है। विक्की कौशल की फोटो पर एक यूजर ने लिखा, ‘90 के दशक के फैशन को कोई मात नहीं दे सकता’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसी विनम्रता के कारण कैटरीना आपके पास है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बैकग्राउंड में डांस तो एक बहाना है बेबी को बेस पसंद है।’

1669784622 3cfb8d50 0bac 4b87 8731 38937f75497b

1669784632 26a1e2c8 0a22 4b64 95e8 b235625dc7c9

1669784639 ca5bfa55 9e95 445f 8a45 4face3dbd7e5

विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की तो 16 दिसंबर को विक्की की फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ रिलीज होने वाली है। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी, इसके अलावा विक्की जल्द ही ‘सैम बहादुर’ नाम की बायोपिक में भी दिखाई देंगे, जो कि दिवंगत फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के जीवन पर आधारित है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।