Katrina Kaif के लिए डायरेक्टर बने पति Vicky Kaushal, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Katrina Kaif के लिए डायरेक्टर बने पति Vicky Kaushal, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा

फिल्म फोनभूत के मेकर्स ने अपनी कास्ट और बॉलीवुड स्टार्स के लिए हैलोवीन पार्टी रखी थी। इस पार्टी

बॉलीवुड में इन दिनों हैलोवीन पार्टी की धूम नजर आ रही है। स्टार्स आए दिन डरावने लुक में स्पॉट किए जा रहे हैं। कल बॉलीवुड के गलियारों में एक और हैलोवीन पार्टी देखने को मिली। फिल्म फोनभूत के मेकर्स ने अपनी कास्ट और बॉलीवुड स्टार्स के लिए हैलोवीन पार्टी रखी थी। इस पार्टी की फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन वायरल वीडियोज में चर्चा का विषय बना रहा कटरीना कैफ और विक्की कौशल का वीडियो। एक्ट्रेस ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।
1667280670 313356562 167073629264509 9136911630885966939 n
हाल ही में फिल्म फोन भूत की स्टार कास्ट हैलोवीन पार्टी के लिए डरावने लुक में नजर आई। लेकिन कटरीना का लुक फैंस को डरावना नहीं बल्कि एक्ट्रेस को हार्ले क्विन के गेटअप में देख फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। बात दें कि पार्टी के लिए कटरीना ने डीसी कॉमिक्स के कैरेक्टर हार्ले क्विन के लुक को अपनाया था।
1667280717 ishaan khatter katrina kaif siddhant chaturvedi
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को पोस्ट किया है। कटरीना की फोटो पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। पति विक्की कौशल ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा कि, खत्म. टाटा. बॉय बॉय। वहीं, एक्ट्रेस ने पति विक्की कौशल संग एक वीडियो भी पोस्ट किया है। वीडियो को देख फैंस उन्हें क्यूट के साथ ही कपल गोल बता रहे हैं।
1667280846 katrina kaif vicky kaushal phone bhoot 1667277325984 1667277331234 1667277331234
दरअसल वीडियो में कटरीना कैफ हार्ले क्विन बनी पोज कर रही हैं। तो वहीं, विक्की कौशल उन्हें निर्देश देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में विक्की कटरीना को फोन में पोज देने का तरीका दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। कटरीना ने इस प्यारे से वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि जब हसबैंड डायरेक्टर बन जाए।

सोशल मीडिया यूजर्स भी दोनों की इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, उफ्फ सो क्यूट। एक और यूजर ने लिखा कि इसको कहते है परफेक्ट कपल, जो एक दुसरे को सपोर्ट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।