VICKY KAUSHAL पर फिर मेहरबान हुए Karan Johar, इस हसीना संग फिल्म में बना दी जोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

VICKY KAUSHAL पर फिर मेहरबान हुए Karan Johar, इस हसीना संग फिल्म में बना दी जोड़ी

इस साल करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज होने वाली है और अब उन्होंने

बी-टाउन के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। वहीं, अब लोगों को सालों बाद करण के डायरेक्शन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इसी बीच अब करण जौहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शन में बनने जा रही नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है।
1675491310 328322270 724528685926705 6944692464695115258 n
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट की। फिलहाल फिल्म का नाम अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन करण ने अपनी अनटाइटल फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज डेट के साथ डायरेक्टर के नाम की घोषणा जरूर कर दी है। करण जौहर की इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल के साथ एम्मी विर्क और तृप्ति डिमरी लीड रोल में होंगी। 
1675491716 319773445 1176999696248001 6504166512913767667 n
करण जौहर ने अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ‘हम आपके लिए टैलेंट के तीन पावरहाउस लेकर आ रहे हैं विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क। इन्हें आनंद तिवारी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है, लेकिन ये 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।’ बता दें कि विक्की कौशल और करण जौहर की साथ में ये दूसरी फिल्म होने वाली है, इससे पहले करण की फिल्म गोविंदा मेरा नाम में विक्की अहम रोल में नजर आए थें।

वहीं बात करें एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की तो वो हाल ही में ओटीटी पर स्ट्रीम हुई फिल्म कला में नजर आई थीं। इस फिल्म में  दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल भी लीड रोल में दिखे थें। कला में अपनी एक्टिंग के लिए तृप्ति को खूब तारीफें मिली थी। वहीं, पंजाब के पॉपुलर सिंगर और एक्टर एम्मी विर्क अजय देवनग स्टारर ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ और रणवीर सिंह संग ’83’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

1675493137 untitled project
करण जौहर ने अपनी नई फिल्म को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी आनंद तिवारी को सौंपी है। वैसे बता दें कि आनंद सिर्फ डायरेक्टर नहीं बल्कि  एक एक्टर भी हैं। आनंद तिवारी ‘उड़ान’, ‘काइट्स’, ‘आएशा’ और ‘गो गोवा गॉन’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं। बीते साल उन्होंने माधुरी दीक्षित स्टारर वेब सीरीज ‘मजा मा’ डायरेक्ट की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।