विक्की कौशल ने रैंप वॉक पर कर दी अजीबो-गरीब हरकत, लोग बोले- 'रणवीर सिंह बनने की कोशिश' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विक्की कौशल ने रैंप वॉक पर कर दी अजीबो-गरीब हरकत, लोग बोले- ‘रणवीर सिंह बनने की कोशिश’

हाल ही में एक्टर विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रैप शो के दौरान

विक्की कौशल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी फिल्म गोविंदा मेरा नाम रिलीज हुई है जिसे दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में विक्की के साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर अहम रोल में नजर आई हैं। इस कॉमेडी फिल्म में रणबीर कपूर कैमियो करते दिखें है। इसी बीच इंटरनेट पर उरी एक्टर विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रैप शो के दौरान जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
1671360090 320000210 866795131186982 1712548881065587080 n
दरअसल विक्की कौशल हाल ही में मशहूर फैशन डिजाइनर कुणाल रावल के लेटेस्ट एथनिक कलेक्शन के लिए बतौर शोज टॉपर पहुंचे थे। जहां वह बेज कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे, उनकी शेरवानी पर खूबसूरत मिरर वर्क किया गया था। एक्टर ने अपनी शेरवानी के मैचिंग बूट्स कैरी किए थे। हालांकि विक्की ने रैंप वॉक पर एंट्री लेते ही वहां का माहौल ही बदल रख दिया। हालांकि रैंप वॉक से ज्यादा उनके डांस मूव्स ने सुर्खियां बटोर रहे हैं।

इस इवेंट से विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रैंप वॉक पर आते ही अचानक डांस करने लगते हैं और उनके साथ फैशन डिजाइनर कुणाल रावल भी पंजाबी सॉन्ग की बीट पर थिरकने लगते हैं। विक्की ने अपने डांस से वहां का पूरा माहौल की चेंज हो जाता है। वहां मौजूद हर कोई विक्की के डांस में मग्न हो गया है और सब लोग थालिया बजाने लग गए। एक्टर का पंजाबी डांस सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
1671360040 screenshot 1
1671360046 screenshot 2
1671360050 screenshot 3
1671360055 screenshot 4
1671360060 screenshot 5
1671360065 screenshot 6
1671360070 screenshot 7
विक्की की इस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो में विक्की को थिरकता हुआ देख एक यूजर ने लिखा- जब आपकी पत्नी कैटरीना हो तो आदमी ऐसे ही नाचता है। दूसरे यूजर ने लिखा- विक्की की ड्रेस बहुत अच्छी लग रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये कब से रणवीर सिंह हो गया। तो किसी ने कहा- रणवीर बनने की कोशिश। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।