Vicky Kaushal और Sara Ali Khan की अनटाइटल फिल्म को मिली रिलीज डेट, SRK से जुड़ी है तारीख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vicky Kaushal और Sara Ali Khan की अनटाइटल फिल्म को मिली रिलीज डेट, SRK से जुड़ी है तारीख

सारा अली खान और विक्की कौशल जल्द ही डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अनटाइनल फिल्म में नजर आने वाले

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। किंग खान की इस मचअवेटेड फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। जवान पहले 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही थी मगर अब फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है।
1683456705 343979246 559989202976300 4156830567843971759 n
शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर जवान 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जैसे ही जवान की रिलीज डेट बदली। वैसे ही 2 जून को एक और फिल्म का फाइनल कर लिया गया है। दरअसल, 2 जून को विक्की कौशल और सारा अली खान की अनटाइटल मूवी रिलीज होगी। इस फिल्म अनटाइटल फिल्म में ये जोड़ी बिग स्क्रीन पर पहली बार नजर आएगी।
1683456727 342500898 1006760070769290 7035893454724917452 n
जवान की रिलीज डेट के आगे बढ़ते ही इसका असर बाकि फिल्मों की रिलीज पर भी पड़ा है। इसी के चलते सारा अली खान और विक्की कौशल की अनटाइटल फिल्म को मेकर्स ने 2 जून को रिलीज करने के फैसला लिया है। इस फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतरेकर और दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का टाइटल 16 जून को अनाउंस किया जाएगा।
1683456887 dq
फिल्म का टाइटल का ऐलान 16 जून को ऐलान हो सकता है क्योंकि उस दिन विक्की कौशल का बर्थडे है। इसलिए मेकर्स इस खास दिन को फैंस के लिए और भी ज्यादा खास बनाना चाहते हैं। विक्की और सारा की जोड़ी को बिग स्क्रीन पर पहली बार साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। वहीं, दूसरी तरफ 7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज होने से फिल्म ‘फुकरे 3’ के मेकर्स ने रिलीज डेट बदलकर 24 नवंबर की है।
1683456895 dq
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान और विक्की कौशल दोनों के पास ही कई फिल्में पाइपलाइन में है। सारा लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म के अलावा ‘ए वतन मेरे वतन’, फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ और जगन शक्ति की एक फिल्म में काम करते दिखाई देंगी। वहीं, विक्की भी अपनी अनटाइटल फिल्म के अलावा ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, फिल्म ‘सैम बहादूर’ और आनंद तिवारी की एक फिल्म में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।