फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में Vicky Kaushal ने भाई Sunny के अभिनय को देख कहीं ये बात... Vicky Kaushal Said This After Seeing Brother Sunny's Acting In The Film 'Phir Aayi Haseen Dilruba'...
Girl in a jacket

फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में Vicky Kaushal ने भाई Sunny के अभिनय को देख कहीं ये बात…

तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस सीक्‍वल में हर्षवर्धन राणे की जगह सनी कौशल नजर आएंगे। फिल्म में अपने भाई सनी कौशल की परफॉर्मेंस से एक्टर विक्की कौशल काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए जमकर तारीफ की।

  • तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है
  • विक्की कौशल ने अपने भाई सनी की अभिनय को देख की तारीफ

112401569 e1723266884770

अभिनेता विक्की कौशल हाल ही में अपने भाई सनी कौशल की आगामी नेटफ्लिक्स फ़िल्म फिर आई हसीन दिलरुबा की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए, जिसमें विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू भी हैं। इस कार्यक्रम में दीया मिर्ज़ा और अपारशक्ति खुराना भी मौजूद थे। इस दौरान विक्की कौशल काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए जमकर की तारीफ।

विक्की कौशल ने अपने भाई सनी की अभिनय को देख की तारीफ

विक्की ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भाई सनी के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं। विक्की ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ”आपने इस तरह के एक ट्विस्टिड कैरेक्टर को प्ले करने की अपनी क्षमता से मुझे वाकई हैरान कर दिया। आपने अपना किरदार बहुत बढ़िया तरीके से निभाया। मैं जानता हूं कि आप इस रोल को निभाने के लिए कितने एक्साइटेड थे और मैं देख सकता हूं कि आपको इसे पूरी तरह से निभाने में मजा आया। आप पर गर्व है! ऑनवार्ड्स एंड अपवार्ड्स ब्रदर।”

45

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की कहानी

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की बात करें तो पिछले पार्ट में जहां कहानी रुकी थी, वहीं से आगे बढ़ती है। पुलिस की आंखों में खुद को मरा हुआ साबित कर रिशू (विक्रांत मैसी) और रानी (तापसी पन्नू) हरिद्वार के ज्वालापुर से भागकर आगरा में बस जाते हैं। लेकिन पुलिस का डर लगातार बना रहता है, जिसके चलते दोनों विदेश भागने का प्लान बनाते हैं। इसके लिए वह अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग जिंदगी काटते हैं। नए शहर में दोनों को दो नए आशिक भी मिलते हैं, जहां रिशू की मकान मालकिन पूनम (भूमिका दुबे) उसके साथ संबंध बनाना चाहती है, तो वहीं रानी से एक सीधे-साधे कंपाउंडर अभिमन्यु (सनी कौशल) को प्यार हो जाता है। मासूम दिखने वाले अभिमन्यु की अपनी कहानी है, उसके कई राज हैं।

SUNNY KAUSHAL AND VICKY KAUSHAL

दोनों जगह-जगह शायरी लिखकर अपना मैसेज एक-दूसरे तक पहुंचाते हैं। तमाम हथकंडे अपनाने के बाद भी वह पुलिस की नजर से बच नहीं पाते। दरअसल, रिशू के दूर के रिश्तेदार और नील के चाचा ‘मोंटू चाचा’ (जिमी शेरगिल) ने 24 घंटे रानी के पीछे एक पुलिस वाला लगाया हुआ था, जो उस पर नजर रख रहा था। पकड़े जाने पर रिशू सरेंडर करने के बारे में सोचता है, वहीं रानी पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए अभिमन्यु से शादी करने का फैसला ले लेती है। ऐसे में दोनों की जिंदगी में क्या भूचाल आता है, ये फिल्म देखने पर ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।