‘सैम मानेकशॉ’ की बायोपिक के नाम का हुआ ऐलान, फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर ऐसा था विक्की कौशल का रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘सैम मानेकशॉ’ की बायोपिक के नाम का हुआ ऐलान, फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर ऐसा था विक्की कौशल का रिएक्शन

देश की शान सैम मानेकशॉ की जयंती पर उनकी बायोपिक के नाम की घोषणा की गई है। रॉनी

विक्की कौशल आज हर एक दिल में राज करते हैं.विक्की के फैंस आज भी उनको उरी फिल्म के लिए  एक्टर को प्यार करते हैं। विक्की को उरी के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था। ये कहना गलत नहीं होगा कि विक्की हमेशा से ही अलग सब्जेक्ट की फिल्मों को अपने लिए चुनते हैं। विक्की की अपकमिंग फिल्म सैम मानेकशॉ की बायोपिक पर सभी की निगाह टिकी हुई हैं। अब फिल्म के टाइटल की फाइनली घोषणा कर दी गई है। 
1617442646 vicky kaushal 1
सैम मानेकशॉ की जयंती पर, रॉनी स्क्रूवाला और मेघना गुलजार ने विक्की कौशल स्टारर अपनी बायोपिक का शीर्षक “सैम बहादुर” घोषित किया है। मेघना ने आज यानी सैम मानेकशॉ की जयंती पर इस फिल्म के नाम का ऐलान किया है। सैम भारत के सबसे महान युद्ध नायकों में से एक थे। विक्की कौशल स्टारर फिल्म “सैम बहादुर” की डायरेक्टर मेघना गुलजार हैं। विक्की कौशल ने इस फिल्म के टाइटल वीडियो शेयर किया है।
 विक्की कौशल बहादुर मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म में उनके किरदार को जीवंत करते नजर आएंगे। इस फिल्म से विक्की का लुक पहले ही जारी कर दिया गया था। पहले ही उनके लुक ने   हर किसी का ध्यान आकर्षित कर लिया है। विक्की का ये लुक साल 2019 में जारी किया गया था, जिसमें सैम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई थी। वहीं पिछले साल, निर्माताओं ने विक्की कौशल का दूसरा लुक जारी किया था जिसमें विक्की का फील्ड मार्शल से हूबहू मिलते लुक सभी को हैरान कर दिया था। वहीं अब फिल्म के नाम सामने आ गया है।
1617442632 vicky kaushal sam manekshaw
खुद विक्की ने बताया था कि मैंने हमेशा से सैम बहादुर के बारे में कहानियाँ सुनी हैं और वह 1971 का युद्ध देख चुके हैं लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मेरे होश उड़ गए थे, ऐसे में ऐसे देशभक्त को फिल्म में उसकी भावना को कैप्चर करना मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्व रखता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।