कैटरीना कैफ के साथ रोके की खबर पर विक्की कौशल ने दिया रिएक्शन, कहा- जल्द ही कर लेंगे सगाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैटरीना कैफ के साथ रोके की खबर पर विक्की कौशल ने दिया रिएक्शन, कहा- जल्द ही कर लेंगे सगाई

विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को देखने के

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। ये फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। इस फिल्म में विक्की कौशल सरदार उधम सिंह के किरदार में नजर आए हैं। विक्की कौशल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की और कैटरीना एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।  हालांकि इन दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
1634455904 82067984 1468579839956857 4622738053962291450 n
अब पहली बार विक्की कौशल ने अपनी निजी जिंदगी की प्लानिंग के बारे में बात की है। विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ अफेयर की खबरों को मीडिया की देन बताया है। उन्होंने मीडिया पर हंसते हुए कहा, ‘इस तरह की खबर आपके एक करीबी दोस्त ने फैलाई कि मैं जल्द सगाई करने वाला हूं। उसका भी समय आएगा।’  एक्टर का कहना है कि जब समय आएगा तो वह सगाई भी कर लेंगे। लेकिन, अभी ऐसा कुछ नहीं हैं।
1634455926 2089987 katrinavicky 1572419818
बीते दिनों मीडिया में इस तरह की भी खबरें सामने आई थीं कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने गुपचुप तरीके से रोका सेरेमनी कर ली है और जल्द शादी करने वाले हैं। हालांकि बाद में विक्की कौशल के पिता और भाई सनी कौशल ने इन खबरों का खंडन किया था। अब खुद विक्की कौशल ने कटरीना कैफ के साथ रोका सेरेमनी होने वाली खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म उधम सिंह का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं।
1634455918 97064426 885330758636244 2792763275485093122 n
 वहीं कटरीना कैफ ने विक्की कौशल की फिल्म उधम सिंह की भी तारीफ की है। उन्होंने शनिवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए तारीफ की। कटरीना कैफ ने लिखा, ‘सुजीत सरकार के अच्छे विचार है। बहुत ही अच्छी फिल्म, बहुत ही अच्छी कहानी है। विकी कौशल बहुत अच्छे कलाकार है। वह ईमानदार है। यह कहानी दिल तोड़ने वाली है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।