विक्की कौशल ने निभाया है फिल्म 'Sanju' में संजय दत्त के दोस्त परेश घेलानी का रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विक्की कौशल ने निभाया है फिल्म ‘Sanju’ में संजय दत्त के दोस्त परेश घेलानी का रोल

एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘Sanju’ हाल ही में रिलीज हो चुकी है। सुपरस्टार संजय दत्त की बायोपिक

एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘Sanju’ हाल ही में रिलीज हो चुकी है। सुपरस्टार संजय दत्त की बायोपिक कही जा रही इस फिल्म में रणबीर कपूर ने उनका रोल अदा किया है। वहीं परेश रावल ने सुनील दत्त और विक्की कौशल ने संजय दत्त के दोस्त का रोल निभाया है। फिल्म संजू में कुछ किरदार तो बिलकुल ही साफ हैं जैसे संजय दत्त,सुनली दत्त,मान्यता दत्त,नरगसि दत्त लेकिन बाकी किरदारों को काल्पनिक रूप से गढ़ा गया है।

5 10

फिल्म ‘Sanju’ में रणबीर कपूर के रोल की हर कोई तरीफ कर रहा है। उन्होंने पर्दे पर संजय दत्त के रोल को बेहद ही अचछे तरीके से निभाया है कि उन्हें पहचानना ही बहुत मुशिकल हो गया है।

4 7

सेलेब्रिटी से लेकर आम लोगों तक भी रणबीर कपूर ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को काफी ज्यादा प्रभवित कर दिया है। वहीं रणबीर कपूर के बाद फिल्म में किसी कलाकार की सबसे ज्यादा तरीफ हो रही है तो वह हैं विक्की कौशल।

3 5

 कौन है विक्की कौशल

 फिल्म’Sanju’ में रणबीर के अलावा भी किसी और किरदार की तारीफ ज्यादा हो रही है। तो वो हैं विक्की कौशल जो फिल्म में संजय दत्त के बेहद जिगरी दोस्त कमलेश उर्फ कमली का रोल अदा कर रहे हैं। पहले इस बात की उम्मीद लगाई जा रही थी कि विक्की कौशल संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड और जीजा कुमार गौरव का किरदार निभा रहे हैं।

1 30

‘Sanju’ में उनका किरदार संजय दत्त को दोस्त और ब्रदर इन लॉ कुमार गौरव से प्रेरित है। विक्की कौशल ने फिल्म में कमलेश कन्हैयालाल नाम के शख्स का रोल अदा किया है। अब कहा जा रहा है कि संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड पारेश गेलानी पर आधारित है।

2 15

संजय दत्त और परेश घेलानी बहुत जीगरी दोस्त हैं और उन्ही की दोस्ती को पर्दे पर दिखा रहे हैं। ख़बरों की माने तो विक्की कौशल परेश घेलानी अमेरिका में रहते हैं और वहीं काम करते हैं जहां वे मून एक्सप्रेस और एक्सप्राइज जैसी कंपनियों के मालिक हैं।

4 14

 

संजय दत्त और परेश घेलानी जवानी के दिनों में न्यूयॉर्क में मिले थे जिसके बाद से आज तक ये दोनों एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड बने हुए हैं।

3 14

रणबीर कपूर ने खुलासा किया

फिल्म ‘Sanju’ के रिलीज होने से पहले दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने खुलासा किया था संजय दत्त लाइफ में दो लोगों के साथ स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करते हैं।

7 9

एक वह अपने पापा के साथ और दूसरे अपने दोस्त पारया के साथ। फिल्म में विक्की कौशल का किरदार उन्हीं से प्रेरित है। दरअसल पारया पेट नेम है जिसे संजय दत्त ने अपने दोस्त पारेश गिलानी को दिया था।

9 3

खबरों की मानें तो पारेश अपने परिवार समेत शिकागो में बस गए थे फिलहाल इस वक्त वह लॉस एंजिल्स में रह रहे हैं। गेलानी संजय दत्त के काफी करीबी दोस्त हैं जो उनके सुख और दुख में हमेशा साथ खड़े रहे थे।

5

गेलानी को उनके तहत चंद्रमा एक्सप्रेस, एक्सप्रिज और रैपिममुने जैसी कंपनियों के साथ एक उद्यमी और व्यापारिक टाइकून कहा जाता है।

8 7

‘Sanju’ बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। इस फ‍िल्‍म ने र‍िलीज के पहले द‍िन 34.75 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरे द‍िन इसकी कमाई 38.60 करोड़ रुपये रही। इस आंकड़े के ह‍िसाब से फ‍िल्‍म का अब तक का कुल कलेक्‍शन 73.35 करोड़ रुपये हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।