विक्की कौशल ने सबके सामने खोला अपना बाथरूम सीक्रेट, कहा- इस काम को करता हूं सबसे ज्यादा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विक्की कौशल ने सबके सामने खोला अपना बाथरूम सीक्रेट, कहा- इस काम को करता हूं सबसे ज्यादा

बॉलीवुड के हैंडसम और लाखों दिलों पर राज करने वाले विक्की कौशल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे

बॉलीवुड के हैंडसम और लाखों दिलों पर राज करने वाले विक्की कौशल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। ये एक कमेडी जॉनर की फिल्म हैं। और इसी वजह से विक्की इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। क्यों की विक्की पहली बार इस तरह की फिल्मों में नजर आने वाले हैं। लेकिन इस सब से हटकर फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की ने कुछ ऐसा खुलासा कर दिए है जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। 
Vicky Kaushal's Film Govinda Naam Mera Release On OTT | Vicky Kaushal-Kiara  Advani की 'गोविंदा नाम मेरा' सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज! | Patrika News
दरअसल विक्की कौशल अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए छोटे परदे का फेमस डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा के मंच पर पहुंचे थे। जहां विक्की ने सबके सामने अपने बाथरूम के कुछ सीक्रेट्स रिवील कर दिए। जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्य हो गए थे। दरअसल विक्की ने बने बाथरूम सीक्रेट्स के बारे में बात करते हुए कहा की उन्होंने हमेशा इंटेंस रोल्स किए हैं लेकिन उन्हें डांस का बहुत शौक है। 

फिल्मों में डांस का मौका नहीं मिल पाता है तो वह बाथरूम-बेडरूम में ही डांस कर लेते हैं। विक्की कहते हैं, ‘लोग बाथरूम सिंगर होते हैं, मैं बाथरूम डांसर हूं’ विक्की कौशल ने रियलिटी शो पर बताया, उन्हें डांस करना हमेशा से पसंद रहा है, यही कारण है कि उनकी क्रश भी माधुरी दीक्षित थीं। इसके बाद विक्की कौशल कहते हैं, ‘अगर वह 2 से 20 सेकेंड उनके साथ डांस कर पाएं तो उनकी जिंदगी बन जाएगी.’ विक्की का यह जबरदस्त अंदाज फैंस को खूब पंसद आ रहा है। 
Jhalak Dikhhla Jaa 10: Vicky Kaushal enjoys his fan moment as he dances  with his childhood crush Madhuri Dixit | PINKVILLA
वही विक्की कौशल की ये फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली हैं। विक्की की इस फिल्म में कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। 
1669099814 287014088 142787401669584 6407227515665810533 n
इसके साथ ही विक्की के पास अभी बैक टू बैक कई फ़िल्में लिए में हैं जिसमे  ‘सैम बहादुर’ जिसको शूटिंग भी एक्टर ने पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही ‘तख्त’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, ‘मिस्टर लेले’, ‘लुक्का-छुपी 2’ जैसी कई फिल्में साल 2023 में रिलीज होंगी।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।