ड्रग पार्टी को लेकर विकी कौशल ने किया ये अजीबोगरीब खुलासा, कहा - करण की मां ने छिड़का था गंगाजल ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ड्रग पार्टी को लेकर विकी कौशल ने किया ये अजीबोगरीब खुलासा, कहा – करण की मां ने छिड़का था गंगाजल !

अभिनेता विकी कौशल भी करण जौहर के घर हुई पार्टी में मौजूद सेलिब्रिटीज में से एक थे। अब

बीते दिनों करण जौहर के घर हुई पार्टी को लेकर बड़ा विवाद सामने आया और कई नामी बॉलीवुड सितारों के ऊपर पार्टी में ड्रग सेवन करने के गंभीर आरोप लगे। अभिनेता विकी कौशल भी इस पार्टी में मौजूद सेलिब्रिटीज में से एक थे। अब विकी कौशल ने इस पार्टी के बारे में एक और खुलासा किया है।  
1568980323 01
बता दें करण ने अपने घर की पार्टी से एक वीडियो शेयर किया था – जिसमें दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, वरुण धवन, विकी कौशल और रणबीर कपूर शामिल थे। विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया था कि वीडियो में नशीली दवाओं और ड्रग्स का इस्तेमाल दिखाया गया था।
1568980328 02
इस दावे को इंटरनेट पर कई लोगों ने खारिज कर दिया और बाद में खुद करण ने भी ड्रग्स के आरोप को नकार दिया था। हाल ही में एक समारोह के दौरान विक्की ने कहा, “करण ने हम सभी को फोन किया, हम सिर्फ चिलिंग कर रहे हैं। इससे तीन दिन पहले, मैं डेंगू से उबर कर ठीक हुआ था। मैं 10 दिनों के लिए घर पर रहा था, और डॉक्टर खुद कह रहे थे की आप अभी शूटिंग पर नहीं जा सकते  ’। 
1568980361 55
वीडियो बनाने से पांच मिनट पहले, करण की मां वहीं थीं, वो अपनी किसी यात्रा से वापस आयी थी और उन्होंने घर आते ही हम सब के ऊपर गंगाजल डाला था। करण ने जो वीडियो शेयर किया वो पहला वीडियो नहीं था,  करण ने उस वीडियो को चार बार शूट करने की चार बार कोशिश की। 
1568980372 05
विकी कौशल ने आगे कहा , ‘वीडियो मैंने मैं अपनी नाक खरोंचते दिख रहा हूं, ये आम बात है, मुझे नहीं पता था कि इसका मतलब ड्रग्स है। मेरा एक्सप्रेशन और रिफ्लेक्शन भी देखना चाहिए। बिना कुछ सोचे लोगों ने बोल दिया की मैं ड्रग ले रहा हूं। 
1568980377 03
विक्की कौशल ने आगे बताया कि मैं तीन-चार दिनों के लिए अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों में था, जहाँ कोई नेटवर्क नहीं है। जब मैं वापस आया तो न्यूज़ में मुझे पता चला कि मैं देश का चरसी बन गया हूं। मुंबई वापस आके मैंने अपने माता पिता से इस बारे के बात की। उनका कहना था कि उन्होंने मुझे इन खबरों के बारे में इसलिए नहीं बताया क्योंकि मैं डिस्टर्ब हो जाता।  
1568980382 04
विक्की कौशल ने ये भी कहा कि घटना के बारे के में पता चलने के बाद मैंने अपना ट्विटर अकाउंट चेक किया तो मुझे पता चला की इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गयी है। मैंने वीडियो देखा तो मालूम पड़ा की मेरी मौजूदगी को कितने गलत ढंग से पेश किया गया है।

विक्की कौशल ने आगे कहा , ” खुद सोचिये अगर करण जौहर के घर ड्रग्स पार्टी चल रही होती तो क्या वो वीडियो शेयर करते। सोशल मीडिया पर लोगों ने बिना कुछ सोचे समझे मान लिया की हम ड्रग ले रहे है। ”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।