शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए अभिनेता विकी कौशल, टूटी हड्डी और आये 13 टाँके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए अभिनेता विकी कौशल, टूटी हड्डी और आये 13 टाँके

इन दिनों कामयाबी के शिखर पर चल रहे बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल के साथ एक दुर्घटना हो गयी

इन दिनों कामयाबी के शिखर पर चल रहे बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल के साथ एक दुर्घटना हो गयी है खबर के मुताबिक़ अभिनेता के गाल पर 13 टाँके आये है। फिल्म अभिनेता विक्की कौशल अपनी आने वाली हॉरर फिल्म की शूटिंग में मारपीट के एक दृश्य के फिल्मांकन के समय घायल हो गये हैं। अभिनेता के दल ने शनिवार को एक बयान जारी करके यह जानकारी दी है।

अभिनेता विकी कौशल

तीस वर्षीय अभिनेता विकी कौशल उस समय गुजरात में शूटिंग कर रहे थे और उनके चेहरे की हड्डी टूट गई है। उन्हें 13 टांके आये हैं।बयान के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार को उस समय हुई जब भानु प्रताप सिंह निर्देशित इस फिल्म में नौका पर मारपीट का दृश्य कौशल पर फिल्माया जा रहा था।

अभिनेता विकी कौशल

इसमें आगे कहा गया है कि फिल्म का दल गत पांच दिनों से गुजरात में शूटिंग कर रहा था। बृहस्पतिवार को एक रात्रि दृश्य में, विकी कौशल पर नौका में मार पिटाई का दृश्य फिल्माया जा रहा था और उसमें उन्हें दौड़कर दरवाजा खोलना था।

अभिनेता विकी कौशल

बयान में कहा गया, ‘‘दुर्भाग्यवश, यह दरवाजा विकी कौशल पर गिर गया और उन्हें बुरी तरह चोट आई।’’उन्हें दल के सदस्य तुरंत ही एक स्थानीय अस्पताल ले गए और आगे इलाज के लिए मुंबई वापस ले आया गया।

अभिनेता विकी कौशल

गुजरात में विक्की निर्देशक भानु प्रताप सिंह की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।विकी कौशल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस सप्ताह की शुरुआत में रात के वक्त वह जहाज पर एक एक्शन दृश्य कर रहे थे। इस दृश्य में उन्हें भागकर दरवाजे को खोलना था। दरवाजा उन पर गिरा और वह बुरी तरह चोटिल हो गए।

अभिनेता विकी कौशल

वर्क फ्रंट की बात जाए तो विकी कौशल ने फिल्म उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद विकी का कद बॉलीवुड इंडस्ट्री में कद काफी बढ़ गया है और उनके पास कई बड़े बजट के प्रोजेक्ट्स है।

अभिनेता विकी कौशल

पर्सनल लाइफ की बात की जाये तो बीते दिनों ये खबर आयी थी की विकी कौशल का अपनी गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी से ब्रेअकप हो गया है और इन दिनों उनकी नजदीकियां अभिनेत्री कटरीना कैफ के साथ बढ़ रही है।

अजय देवगन ने सैफ़-करीना के बीच उम्र के अंतर पर मारा डायलॉग, सैफ़ ने दिया कुछ इस तरह का रिएक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।