विक्की कौशल का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख सेलेब्स हुए हैरान, फैंस ने एक्टर से ऐसे लिए मजे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विक्की कौशल का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख सेलेब्स हुए हैरान, फैंस ने एक्टर से ऐसे लिए मजे

विक्की कौशल ने किलर बॉडी और 6 पैक एब्स बनाकर अपने सभी फैंस को हैरान कर दिया है।

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ संग शादी कर लेने के बाद से ही लगतार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर कभी अपनी वेडिंग तस्वीरों को लेकर तो कभी अपनी फिल्मों की शूटिंग को लेकर चर्चा में छाए रहते हैं। वहीं इस बार कैटरीना के पति देव विक्की 6 पैक एब्स को लेकर धूम मचा रहे हैं।
1650446678 276176552 685097029283918 151502920220751266 n
जी हां, विक्की कौशल ने किलर बॉडी और 6 पैक एब्स बनाकर अपने सभी फैंस को हैरान कर दिया है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी मस्कुलर बॉडी वाली फोटोज पोस्ट की हैं। ऐसे में उनकी ये लेटेस्ट फोटोज देख न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स भी हैरान रह गए हैं। साथ ही अब इस पोस्ट पर लोग काफी मजेदार कमेंट्स भी करते दिख रहे हैं। वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि विक्की कौशल ने ऐसी बॉडी अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए बनाई है।
1650446688 278171209 4791591070950642 4180898866555078858 n
फोटो देख अनिल कपूर ने भी किया रियेक्ट?
इस नई तस्वीर को विक्की कौशल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है। तस्वीर में एक्टर जिम के अंदर खड़े अपनी टीशर्ट उतारते दिख रहे हैं। उन्होंने खुद की इस फोटो को पोस्ट करके लिखा, खुद पर गुरूर शायद कभी खत्म नहीं होगा। खास बात एक्टर के इस तस्वीर को पोस्ट करते ही इस पर लाइक्स की झड़ी लग गई है। जबकि कमेंट सेक्शन भी कुछ खली नहीं है इस दौरान अनिल कपूर ने हर्ट और फायर इमोजी बनाकर अपनी फीलिंक्स एक्सप्रेस की है। वहीं एक्टर एमी विर्क ने कमेंट किया, ‘तेरा भला हो जए… ये कब हुआ?

फैंस ने ली चुटकी…
सेलेब्स के अलावा फैंस ने भी विक्की कौशल की तस्वीर पर कई मजेदार कमेंट किये हैं। एक यूजर ने लिखा,’भाई अभी और बॉडी बनाने का क्या मतलब है, कटरीना मिल तो गई आपको। दूसरे ने लिखा, भाई टेंप्रेचर बढ़ा रहे हो आप। तीसरे ने लिखा,भाई आप एसी लेकर चला करो साथ में। इतना ही नहीं कुछ ने तो कैटरीना कैफ को लकी बताया  तो किसी ने कहा है कि विकी कौशल, टाइगर श्रॉफ के साथ कॉम्पटीशन में उतर आए हैं। 
1650446614 screenshot 6
1650446620 screenshot 7
1650446625 screenshot 8
1650446634 screenshot 9
1650446639 screenshot 10
 वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों विक्की कौशल के हाथ कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। एक्टर की  फिल्म ‘गोविन्दा नाम मेरा’ जल्द ही सिनेमाघरों पर रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ नज़र आएंगे। इसके अलावा विक्की के पास फिल्म सैम बहादुर है, जिसमें वह लीड रोल में नज़र आएंगे। 
   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।