'फोन भूत' का ट्रेलर देख विक्की कौशल ने दिया ऐसा रिएक्शन, गुस्सा हो जाएंगे कैटरीना कैफ के फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘फोन भूत’ का ट्रेलर देख विक्की कौशल ने दिया ऐसा रिएक्शन, गुस्सा हो जाएंगे कैटरीना कैफ के फैंस

विक्की कौशल ने फिल्म ‘फोन बूथ’ का ट्रेलर देखने के बाद वाइफ कटरीना कैफ के लिए सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म फोन भूत को लेकर सुर्खियों
में बनी हुई हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे
दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इसी वजह से फोन भूत का ट्रेलर ट्वीटर पर ट्रेंड कर
रहा है। वहीं अब अपनी वाइफ कैटरीना की फिल्म फोन भूत के ट्रेलर पर उरी फेम एक्टर
विक्की कौशल का रिएक्शन का मजेदार रिएक्शन सामने आया है।

Koffee With Karan 7: Siddhant Chaturvedi reveals being nervous when he  first shot with Phone Booth co-star, Katrina Kaif : Bollywood News -  Bollywood Hungama

फोन भूत में कैटरीना कैफ के साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी अहम रोल में
है। इस फिल्म में ईशान और सिद्धांत ने भूत और प्रेतात्माओं को पकड़ने की
जिम्मेदारी उठाई है। वहीं इस काम में भूतनी बनी कैटरीना भी उनका साथ देने पहुंची
हैं। ट्रेलर के आने के बाद से हर कोई कैटरीना के लुक्स से लेकर उनकी एक्टिंग की
तारीफ कर रहा है। वहीं उनके पति विक्की कोशल ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी वाइफ
की फिल्म पर रिएक्शन देते हुए कुछ ऐसा कह दिया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Vicky Kaushal describes his life after marriage with Katrina Kaif as  'sukoon bhari' – ThePrint – ANIFeed

वैसे कैटरीना कैफ ये बात तो पहले ही बता चुकी हैं कि उन्होंने अपनी फिल्म
फोन-भूत का ट्रेलर अपने पति विक्की को ही सबसे पहले दिखाया था। वहीं अब विक्की
कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोन-भूत का ट्रेलर शेयर किया है। इसी के साथ
उन्होंने वाइफ कैट के लिए लिखा,
मेरी क्यूट-नी
बनी भूत-नी!!! प्यार।
साथ ही उन्होंने अपनी
स्टोरी पर कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी को टैग किया है।

Meri Cute-ni bani Bhootni': Vicky Kaushal hilariously reviews wife  Katrina's 'Phone Bhoot' trailer

वहीं फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो काफी डरावना और मजेदार है। ट्रेलर से
इतना तो साफ हो गया है कि फिल्म में फन और कॉमेडी का सुपर डोज मिलने वाला है।
फिल्म के ट्रेलर में काफी भूतिया सीन है लेकिन जैसे ही आप वो देखकर डरने लगते है
वैसे ही कोई कॉमेडी सीन आ जाता है जिसके बाद आप पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो
जाएगें। यह फिल्म 4 नवबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।