बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म फोन भूत को लेकर सुर्खियों
में बनी हुई हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे
दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इसी वजह से फोन भूत का ट्रेलर ट्वीटर पर ट्रेंड कर
रहा है। वहीं अब अपनी वाइफ कैटरीना की फिल्म फोन भूत के ट्रेलर पर उरी फेम एक्टर
विक्की कौशल का रिएक्शन का मजेदार रिएक्शन सामने आया है।
फोन भूत में कैटरीना कैफ के साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी अहम रोल में
है। इस फिल्म में ईशान और सिद्धांत ने भूत और प्रेतात्माओं को पकड़ने की
जिम्मेदारी उठाई है। वहीं इस काम में भूतनी बनी कैटरीना भी उनका साथ देने पहुंची
हैं। ट्रेलर के आने के बाद से हर कोई कैटरीना के लुक्स से लेकर उनकी एक्टिंग की
तारीफ कर रहा है। वहीं उनके पति विक्की कोशल ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी वाइफ
की फिल्म पर रिएक्शन देते हुए कुछ ऐसा कह दिया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
वैसे कैटरीना कैफ ये बात तो पहले ही बता चुकी हैं कि उन्होंने अपनी फिल्म
फोन-भूत का ट्रेलर अपने पति विक्की को ही सबसे पहले दिखाया था। वहीं अब विक्की
कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोन-भूत का ट्रेलर शेयर किया है। इसी के साथ
उन्होंने वाइफ कैट के लिए लिखा, ‘मेरी क्यूट-नी
बनी भूत-नी!!! प्यार।‘ साथ ही उन्होंने अपनी
स्टोरी पर कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी को टैग किया है।
वहीं फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो काफी डरावना और मजेदार है। ट्रेलर से
इतना तो साफ हो गया है कि फिल्म में फन और कॉमेडी का सुपर डोज मिलने वाला है।
फिल्म के ट्रेलर में काफी भूतिया सीन है लेकिन जैसे ही आप वो देखकर डरने लगते है
वैसे ही कोई कॉमेडी सीन आ जाता है जिसके बाद आप पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो
जाएगें। यह फिल्म 4 नवबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।