विक्की कौशल को ऑडिशन में मिले हजारों रिजेक्शन, न था कोई सेफ्टी नेट या प्लान बी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विक्की कौशल को ऑडिशन में मिले हजारों रिजेक्शन, न था कोई सेफ्टी नेट या प्लान बी

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इस वक्त अपने करियर की पीक पर है। अब विक्की कौशल ने अपने संघर्ष

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इस वक्त अपने करियर की पीक पर है। उन्हें दर्शको का भरपूर प्यार मिल रहा है। हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में उन्होंने महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह का किरदार निभाया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग और लुक की तारीफ हो रही है। अब विक्की कौशल ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उन्हें हजारों ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था। 
1634548388 84389136 2569923553287965 8142882894404991580 n
विक्की कौशल का कहना है कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए कई ऑडिशन दिये और इस दौरान उन्हें रिजेक्ट भी होना पड़ा। उन्होंने कहा, मेरा पास न ही कोई सेफ्टी नेट या प्लान बी था। विक्की कौशल ने असुरक्षाओं को लेकर अपना विचार भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने हजारों और सैकड़ों लोगों की तरह एक ही नौकरी के लिए कंपटीशन किया। यहां उनका नौकरी से मतलब एक्टिंग था।  
1634548400 144645503 1139340949842824 5144127430185977055 n
विक्की कौशल का कहना है कि जब आप ऑडिशन देना शुरू करते हैं, तो आपको पता चलता है कि आप कितने पानी में हो क्योंकि आप सैकड़ों और हजारों लोगों के साथ कंपटीशन कर रहे होते हो, जो एक ही नौकरी चाहते हैं। आप जाते हो और सैकड़ों बाकी एक्टर्स के साथ कतारों में खड़े हो जाते हो। आप बहुत अच्छे एक्टर्स के साथ कमरे में बैठे होते हो…ऐसे एक्टर्स जो बहुत अच्छा काम कर रहे होते हैं।
1634548409 97064426 885330758636244 2792763275485093122 n
उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि वे एक्टर आपके ऊपर भारी पड़ सकते हैं और ऐसे में आप असुरक्षाओं और हीनताओं से घिर जाते हैं। ऐसे में आपको अपने जीवन के हर दिन को तब तक पार करना होता है जब तक आपको नौकरी नहीं मिल जाती। आप जब अगले से अच्छा करते हैं, तो आपका आत्मविश्वास बढ़ने लगता है। लोगों को यह एहसास नहीं है कि अगर मैंने 10 ऑडिशन क्रैक किए हैं, तो मैं वास्तव में 1,000 ऑडिशन में असफल रहा हूं। मुझे हजार ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया, लेकिन मैं 10 में सेलेक्ट हुआ। 
1634548427 80715245 201064531069427 1386135142988688341 n
उन्होंने कहा कि जो दिखता है वह सिर्फ 10 ऑडिशन होते हैं, जिसमें आप सफल होते हैं। लोगों को लगता है कि इसे तो चीजें आसानी से मिल गईं। उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं था… मुझे पता था कि मेरे पास कोई सुरक्षा जाल नहीं है और अगर मैं यहां से गिरता हूं, तो सीधे जमीन पर गिरूंगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में प्लान बी न होने से भी आपको काफी ताकत मिलती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।