विक्की कौशल को लगा जोरदार झटका, ऑस्कर की रेस से बाहर हुई एक्टर की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विक्की कौशल को लगा जोरदार झटका, ऑस्कर की रेस से बाहर हुई एक्टर की फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’

विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम’ ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई हैं। जूरी ने इस फिल्म

विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह हाल ही में रिलीज हुई है और ओटीटी पर जमकर धूम मचा रही है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म को मिल रहे बेहतरीन रिस्पॉन्स से विक्की काफी खुश है लेकिन हाल ही में एक जोरदार झटका लगा है। दरअसल,  फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसे ऑस्कर की एंट्री से बाहर कर दिया था। अब फेडरेशन की जूरी की ओर से ये बात सामने आई है कि आखिर फिल्म को ऑस्कर एंट्री से बाहर क्यों किया है? 
1635242991 sardar udham trailer shoojit sircar vicky kaushal 1
मीडिया में आई रिपोर्ट्स की मानें तो जूरी मेंबर का कहना है कि इस फिल्म में अंग्रेजों के प्रति काफी घृणा दिखाई गई है और इसी वजह से ऐसा फैसला लिया गया है। बता दें कि ऑस्कर 2022  के लिए बॉलीवुड से दो फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिसमें विद्या बालन की शेरनी और विक्की कौशल की सरदार उधम सिंह शामिल थी, लेकिन अब विक्की की फिल्म को इस रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 
 जूरी के इस फैसले से दर्शकों को काफी हैरानी हो रही है। इस बारे में जूरी से मेम्बर इंद्रदीप दासगुप्ता ने बात करते हुए बताया, “सरदार उधम शानदार सिनेमैटोग्राफी के साथ एक अच्छी फिल्म हैं जो अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर पूरी तरह खरी उतरती हैं। लेकिन ये फिल्म थोड़ी लंबी है और जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित हैं। ये फिल्म अंग्रेजों के प्रति भारतीयों की नफरत को दर्शाती हैं।”

उन्होंने कहा, “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक गुमनाम नायक पर बनाई गई ये फिल्म काफी शानदार हैं लेकिन ये फिर से अंग्रेजों के प्रति हमारी नफरत को दिखाती हैं, वैश्वीकरण के दौर में इस नफरत को थामे रहना उचित नहीं है। यही वजह है कि इस फिल्म को ऑस्कर नहीं भेजा जाएगा। वहीं दूसरी तरफ ‘कूझंगल’ अंतर्राष्ट्रीय पैमानों के हिसाब से पूरी तरह भारतीय फिल्म हैं।”
1635242851 134123928 449098906359235 3823113255783294570 n
सरदार उधम को ऑस्कर के लिए ना भेजने की वजह सामने आते ही सोशल मीडिया में इसको लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की जा रही है। कई यूज़र्स ने ट्वीट करके अपना विरोध दर्ज़ करवाया है। फ़िल्म के प्रशंसकों ने कमेंट के ज़रिए समिति के इस फ़ैसले पर सवाल उठाने के साथ तंज कसे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।