शादी के बाद काम पर लौटे विक्की कौशल, फोटो देख यूजर्स ने एक्टर ऐसे लिए मजे? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के बाद काम पर लौटे विक्की कौशल, फोटो देख यूजर्स ने एक्टर ऐसे लिए मजे?

एक्टर विक्की कौशल ने बीती 9 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ संग सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस

एक्टर विक्की कौशल ने बीती 9 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ संग सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल में ब्याह रचाया था। शादी के बाद कपल तुरंत ही हनीमून के लिए निकले और कुछ दिन पहले ही इस नए जोड़े ने मुंबई में वापसी की है। वहीं शादी के बाद विक्की कौशल ने काम पर वापसी कर ली है।
1639814881 8
विक्की कौशल काम पर लौटें
शनिवार की सुबह विक्की कौशल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। फोटो में एक्टर अपनी कार में बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की हुडी पहनी हुई है साथ ही ब्लैक चश्मा और ब्लैक कैप लगाई हुई है। विक्की ने अपनी इस फोटो के कैप्शन में लिखा, पहले ☕️ (कॉफी) फिर (शूटिंग)।

फैंस ने लिए ऐसे मजे… 
विक्की कौशल के इस तस्वीर को शेयर करने के बाद से  फोटो पर कमेंट्स की मानों बाढ़ आ गई है। ऐसे में सोशल मीडिया की जनता विक्की से सवालों पर सवाल कर रही है। इस बीच एक एक यूजर ने लिखा, भाई कैटरीना किधर है? एक अन्य ने पूछा, भाई भाभी नहीं दिख रही है।तो किसी ने पूछा, खा लिया हलवा? वहीं एक और ने लिखा, कैटरीना भउजी कैसी हैं? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, भाई आते-आते धनिया ले आना भाभी ने कहा है। 
1639815232 9
1639815237 10
1639815240 11
1639815246 12
1639815250 13
1639815254 14
1639815259 15
गौरतलब है, शादी के बाद ये न्यूली वेडिंग कपल बॉलीवुड के अपने दोस्तों को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देने वाले थे। लेकिन कोरोना कहर के चलते इसे टाल करने की खबरें आ रही हैं। विक्की और कैटरीना की शादी का सेलिब्रेशन 7 से 9 दिसंबर तक चला, जिसमें परिवार और दोस्त के लोग शामिल थे।  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।