कैटरीना कैफ के EX की फिल्म देखने पहुंचे विक्की कौशल, फिल्म पर उनके रिएक्शन का लोगों ने उड़ाया मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैटरीना कैफ के EX की फिल्म देखने पहुंचे विक्की कौशल, फिल्म पर उनके रिएक्शन का लोगों ने उड़ाया मजाक

रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स

इस समय रणबीर कपूर
की फिल्म शमशेरा देशभर के सिनेमाघरों में लगी हुई है। भले ही फिल्म समीक्षकों ने
शमशेरा को काफी अच्छे रिव्यूज मिले थे लेकिन मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
उम्मीद से काफी कम रहा। पहले दिन मूवी ने सिर्फ 10 करोड़ का
बिजनेस किया। वहीं हाल ही में अभिनेता विक्की कौशल जुहू के सिनेमाघर में रणबीर
कपूर और वाणी कपूर स्टारर शमशेरा देखने पहुंचे।

1658733097 288629853 735099747632384 3758213268001014192 n (1)

जैसे ही एक्टर फिल्म
देखने के बाद बाहर निकले तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनसे पूछने लगे कि
उन्हें फिल्म शमशेरा कैसी लगी। पैपराजी के सवालों पर एक्टर ने अपने मुंह से तो कुछ
नहीं बोला लेकिन अपने हाथ से उन्होंने इशारा करते हुए बताया कि उन्हें फिल्म अच्छी
लगी। विक्की कौशल के इस जवाब से सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजाक बना रहे है।

1658733114 288920050 560538075529789 30691735681014513 n

विक्की कौशल का
वायरल वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसमें शमशेरा
के सवाल पर थम्स-अप दिखाते दिखाई दे रहे है। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल
हो रहा है और लोग इस पर अपने मजेदार कॉमेंट कर रहे है और साथ ही विक्की के रिएक्शन
को देखकर उनके मजे भी ले रहे है। दरअसल, शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप
साबित हो गई है ऐसे में विक्की का रिएक्शन का लोगों के लिए मजाक का विषय बन गया
है।

वीडियो पर कॉमेंट
करते हुए एक यूजर ने लिखा,
उनका चेहरा बता रहा है कि फिल्म कैसी लगी इस वजह से कुछ
नहीं बोला।
एक्टर की एक फैन ने लिखा, विक्की किसी का दिल नहीं दुखाना चाहते है इसलिए वो आगे बढ़
गए। अच्छा है।
दूसरे यूजर ने लिखा, बेचाना झूठ नहीं बोल पा रहा
है।
एक अन्य यूजर ने लिखा, बकवास नहीं बोल पा रहा मुंह से।

1658733397 screenshot 1

1658733403 screenshot 2

1658733417 screenshot 3

1658733425 screenshot 4

1658733429 screenshot 5

1658733435 screenshot 6

1658733440 screenshot 7

1658733447 screenshot 8

1658733460 screenshot 9

1658733465 screenshot 10

लुक की बात करें तो विक्की ने इस दौरान ओवरसाइज्ड हुडी और रिप्ड
जींस पहनी थी। इसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर के जूते कैरी किए थे। बता दें कि विक्की
हाल ही में मालदीव से छुट्टियां बिताकर लौटे हैं। कटरीना के जन्मदिन पर वो दोस्तों
के साथ सेलिब्रेशन के लिए मालदीव गए थे। कपल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
हुई थीं। जिन पर फैंस ने जमकर अपना प्यार लुटाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।