Katrina Kaif की पंजाबी सुन मदहोश हो जाते है Vicky Kaushal, एक्टर ने अपनी शादी को लेकर कह दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Katrina Kaif की पंजाबी सुन मदहोश हो जाते है Vicky Kaushal, एक्टर ने अपनी शादी को लेकर कह दी ये बात

बॉलीवुड के नए-नवेले कपल कहे जाने वाले विक्की कौशल और कटरीना कैफ आए दिन अपने पर्सनल लाइफ को

बॉलीवुड के नए-नवेले कपल कहे जाने वाले विक्की कौशल और कटरीना कैफ आए दिन अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। दरअसल विक्की  अधिकांस इवेंट और बी-टाउन के फंक्शन्स में अपनी वाइफ कटरीना कैफ के बारे में बात करते हुए नजर आते रहते हैं। ऐस में हाल ही में विक्की कौशल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे विक्की कटरीना के पंजाबी एक्सेंट और शादी के बाद उनके लाइफ में हुए बदलाव के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। 
1682839210 311274052 502176208430111 1275828049277288112 n
दरअसल हाल ही में विक्की कौशल ने फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में शिरकत की। इस दौरान रेड कॉर्पेट पर विक्की कौशल से उनकी शादी को लेकर वीजे अनुष्का दांडेकर और करण वाही ने काफी बातचीत की। इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो ट्विटर पर सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण विक्की से शादी को लेकर एक सलाह मांगी। इस पर विक्की कौशल ने कहा कि- भाई मेरी शादी को अभी डेढ़ साल हुई है। अभी मैं एडवाइस लेने की कैटेगरी में हूं न कि देने की कैटेगरी देने वाली कैटेगरी में अभी आना बाकी है। 

हालांकि मैं इतना जरूर कहूंगा की शादी कर लो। इसके बाद कैटरीना की पंजाबी को लेकर विक्की ने बताया कि- मैंने कैट को थोड़ी बहुत पंजाबी जरूर सिखायी है कि कैसे हो, हाल चाल ठीक और जब वो थोड़ी सी पंजाबी बोलती हैं मैं खुशी में फेंट हो जाता हूं। इस तरह से अपनी शादी और कैटरीना को लेकर विक्की कौशल ने रिएक्ट किया है। 
1682839226 312493408 459379369622792 863540053693339477 n
 बता दे की यह पहली बार नहीं है विक्की अपनी वाइफ की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं। बल्कि विक्की कौशल अपनी वाइफ कटरीना कैफ को स्पेशल फील कराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। बता दे की दोनों ही कपल बहुत कम ही कंट्रोवर्सी के शिकार होते हुए नजर आते हैं। 
1682839246 267554549 1058918911316291 9201031763564459315 n
साथ ही दोनों को अपनी पर्सनल लाइफ की चीजे प्राइवेट तरह से रखनी बेहद पसंद हैं। यही वजह है की दोनों ही स्टार्स सोशल मीडिया पर भो ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।