विक्की कौशल ने 'मसान' के 7 साल पूरे होने पर शेयर किया खास पोस्ट, फैंस का जताया आभार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विक्की कौशल ने ‘मसान’ के 7 साल पूरे होने पर शेयर किया खास पोस्ट, फैंस का जताया आभार

अभिनेता विक्की कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपनी दमदार एक्टिंग से ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री
में बल्कि लोगों के दिलों में भी खास जगह बना ली है। एक्टर अपनी हर फिल्म में नए
किरदार में नजर आते है और उसे बखूबी निभाते भी है और यही वजह से ही आज विक्की कौशल
बॉलीवुड का एक बड़ा नाम बन चुका है। हर बड़े से बड़ा फिल्म मेकर विक्की के साथ काम
करना चाहता है।

1658664669 287014088 142787401669584 6407227515665810533 n

वहीं विक्की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी प्रोफेशनल और
पर्सनल लाइफ से जुड़ी पोस्ट फैंस के साथ साझा करते नजर आते हैं। सोशल मीडिया में
एक्टर की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। हाल ही में विक्की ने एक
पोस्ट साझा की है। इसके जरिए वह अपने चाहने वालों और फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे
है।

दरअसल, विक्की कौशल की डेब्यू
फिल्म
मसानको आज सात साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर
विक्की कौशल अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से छह थ्रोबैक तस्वीरें साझा की
हैं। यह तस्वीरें उनकी फिल्म
मसानकी हैं। पहली तस्वीर में
विक्की कौशल हंसते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वह घाट के किनारे खड़े
हैं। तीसरी और चौथी तस्वीर में उनके साथ श्वेता त्रिपाठी भी नजर आ रही हैं। बाकी
दो तस्वीरें भी घाट के पास की हैं
,
जिनमें विक्की कौशल नजर आ
रहे हैं।

अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन लिखा है, ‘सात साल हो गए! दिल से शुक्रिया। अभिनेता की इस पोस्ट पर
जमकर लोगों के रिएक्शन आ रहे है वहीं सेलेब्स भी पोस्ट पर एक्टर को बधाई दे रहे
हैं। फिल्म मेकर जोया अख्तर ने लिखा है
, ‘क्या गजब फिल्म है और आप
काफी शानदार लगे। बधाई हो।
इशान खट्टर ने लिखा, ‘हैप्पी मसान डे।अभिनेत्री सोनम नायर ने लिखा, ‘बेस्ट।

1658664935 screenshot 3

1658664940 screenshot 5

1658664945 screenshot 4

1658664950 screenshot 2

1658664956 screenshot 1

बता दें कि साल 2015 में फिल्म मसानआज के ही दिन ही रिलीज हुई थी। विक्की कौशल के अलावा इस फिल्म एक्ट्रेस श्वेता
त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा ने भी अहम भूमिका अदा की थी। फिल्म में जातिगत भेदभाव को
दर्शाया गया। वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की जल्द ही एक्ट्रेस सारा अली खान के
साथ बिग स्क्रीन पर दिखाई देगें। इसके अलावा एक्टर जल्द ही फिल्म
मेरा नाम गोविंदामें भी लीड रोल में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।