विक्की कौशल ने किया कटरीना के लिए प्यार का इजहार,भरी महफ़िल में एक्टर ने कह दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विक्की कौशल ने किया कटरीना के लिए प्यार का इजहार,भरी महफ़िल में एक्टर ने कह दी ये बात

बॉलीवुड के बेस्ट और क्यूट कपल कहे जाने वाले विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों खूब सुर्खियां

बॉलीवुड के बेस्ट और क्यूट कपल कहे जाने वाले विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कपल आए दिन अपनी केमिस्ट्री और अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं।  वही विक्की कौशल को फिल्मफेयर में बेस्ट एक्टर क्रिटिक के अवॉर्ड से नवाजा गया है। वही एक्टर को ये अवार्ड मिलने पर सबसे ज्यादा ख़ुशी उनकी वाइफ कटरीना कैफ को हुई थी। वही कटरीना की ख़ुशी देख विक्की ने कुछ  ऐसा कर दिया। जिसे देख हर किसी के होश उड़ गए। 
1662014609 269949414 316413880359346 8240566604168528764 n
दरअसल विक्की को ये अवार्ड ‘सरदार उधम’ में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए दिया गया है।अवॉर्ड जीतने के बाद विक्की ने स्टेज से सबको धन्यवाद देते हुए कहा, ‘आई लव यू मॉम-डैड। आई लव यू कटरीना कैफ..आप मेरी लाइफ में ढेर सारी खुशियां लेकर आई हो।’ वहीं उन्होंने अपने भाई सनी का भी शुक्रिया अदा किया।
1662014622 302107886 831077958053919 4014867644737616963 n
इसके साथ ही इवेंट में विक्की ने कटरीना के लिए गाना भी गाया।जिससे एक्ट्रेस काफी ज्यादा खुश और इमोशनल होती दिखाई दे रही थी।  वही इस दौरान इवेंट में विक्की ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए इरफान खान को ट्रिब्यूट भी दिया। उन्होंने कहा, ‘ये मेरा पहला फिल्मफेयर है। इस फिल्म में मेरी एक्टिंग इरफान खान को श्रद्धांजलि है। मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं।’वही  विक्की के इस अंदाज को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
1662014636 301980023 438818221545959 6279094135367896100 n
वही शादी के बाद से विक्की कौशल और कटरीना कैफ को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता हैं। वैसे तो दोनों अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में काफी बिजी रहते हैं। 
1662014656 293989778 554964312994314 3913228548215536208 n
लेकिन फिर भी ये कपल अपने बिजी शेडूल से भी टाइम निकाल कर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम और वेकेशन एन्जॉय करते नजर आते रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।