कैटरीना कैफ के लिए विक्की कौशल ने किया कुछ ऐसा कि एक्ट्रेस का बर्थडे बन गया खास, मज़ेदार है किस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैटरीना कैफ के लिए विक्की कौशल ने किया कुछ ऐसा कि एक्ट्रेस का बर्थडे बन गया खास, मज़ेदार है किस्सा

कैटरीना कैफ ने हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में शिरकत की थी।

कैटरीना कैफ ने हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ, लव स्टोरी और कई चीजों के बारे में खुलकर बात की। इस बीच कैटरीना ने विक्की के साथ अपनी रिलेशनशिप पर कई ऐसी बाते बताई जो कोई नहीं जानता। एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने रिश्ते के सबसे क्यूट मोमेंट्स पर भी बात की। कैटरीना ने ये भी बताया कि कैसे उनके बर्थडे पर विक्की ने इसे बेहद खास बना दिया था।
1662632302 merge 4 1
कैटरीना ने कहा, “मेरे बर्थडे पर मैं बहुत फिट नहीं थी, मेरी तबीयत खराब थी। मुझे कोविड हो गया था। वह समझ सकते थे कि मेरा समय अच्छा नहीं चल रहा है और किसी तरह उन्होंने स्विच ऑन कर दिया। उन्होंने मेरे हर एक गाने का 45 मिनट का कॉन्सर्ट किया और पूरे गाने पर डांस किया।”
1662632242 katrina
“सब बैठ गए और उन्होंने नाचना शुरू किया। हर कोई ऐसा था, ‘वह हर स्टेप को कैसे जानते हैं?’ स्टेप्स उतने सही नहीं थे, लेकिन उन्होंने गजब के डांस से समा बना दिया। इसके पीछे की वजह सिर्फ मुझे हंसाना था।’ विक्की के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि वो काफी कॉन्फिडेंट हैं।”
1662632230 281005889 703191660993849 4620604148378696963 n
जैसा कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अलग-अलग कल्चर्स से आते हैं, करण जौहर ने उन्हें इस बारे में पूछा और उन्होंने जवाब दिया, ‘सबसे जरूरी बात यह है कि विक्की अपने माता-पिता के साथ कैसे हैं। वह बहुत महान हैं। वह अपने परिवार को अलग तरह का सम्मान और वफादारी देते हैं। शादी के बाद भी वह यही करते हैं। उनके प्रिसिपल्स और वैल्यूज इतने मजबूत हैं कि क्या कहें।’
1662632213 276176552 685097029283918 151502920220751266 n
कैटरीना ने कहा, ‘मैं उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती थी। वह सिर्फ एक नाम था, जिसे मैंने सुना था लेकिन कभी उनसे जुड़ी नहीं थी। लेकिन फिर, जब मैं उनसे मिली, तो उन्होंने मुझे जीत लिया। यह मेरी किस्मत थी और यह वास्तव में होना था। इतने सारे संयोग थे कि एक समय यह सब इतना अजीब लगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।