विक्की कौशल को ग्रीन कारपेट पर नहीं मिला कटरीना कैफ का साथ,एक्टर ने ऐसे सुनाई अपनी आपबीती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विक्की कौशल को ग्रीन कारपेट पर नहीं मिला कटरीना कैफ का साथ,एक्टर ने ऐसे सुनाई अपनी आपबीती

विक्की कौशल और कटरीना कैफ बीते साल दिसंबर में शादी करने के बाद से चर्चा में बने हुए

विक्की कौशल और कटरीना कैफ बीते साल दिसंबर में शादी करने के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। दोनों को अकसर कई जगहों पर स्पॉट भी किया जाता हैं।  वही शादी के बाद पहली बार आइफा अवार्ड 2022 में विक्की कौशल को शिरकत करते हुए भी देखा गया। वही अब ये दोनों कपल जहां कही भी जाते हैं इनसे शादी के सवाल जरूर ही पूछे जाते है।  ऐसे में आइफा नाईट में विक्की कौशल को अपनी पत्नी कैटरीना कैफ का साथ नहीं मिला।  जिसके बाद ये सवाल पूछना तो लाजंमी हैं की आखिर शादी के बार क पहला आइफा अवार्ड और विक्की कौशल अकेले क्यों? वही इस सवाल के जवाब में विक्की कौशल में ऐस जवाब दिया जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। 
1654414201 275697906 1665902347090802 125995103264060765 nविक्की कौशल में सुनाई अपनी शादी की आपबीती 
दरअसल इस सवाल के बाद विक्की कौशल ने अपने शादीशुदा जिंदगी की आपबीती सुनाई। जहा जब एक्टर से पूछा गया कि शादी के बाद उनकी जिदंगी में कितना बदलाव आया है तो उन्होंने मैरिड लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा, “लाइफ बहुत अच्छी चल रही है…सुकून भरी। कैटरीना बहुत अच्छी हैं। मैं आज उनकी उपस्थिति को बहुत मिस कर रही हूं। उम्मीद है अगले साल आईफा में हम एक साथ आएंगे।”
1654414242 264989076 330205168945323 6786861757073587199 n
आइफा नाईट में फिर से दूल्हा बने नजर आए विक्की 
वही साल के आइफा निगह में काफी सारे फन मोमेंट भी देखने को मिले जहां एक्टर एक्ट्रेस क बिच जमकर मस्तियां होती हुई भी दिखाई दी।  वही इस दौरान आईफा से विक्की की भी कुछ फोटोज सामने आए हैं। जिनमें विक्की फिर से दुल्हा बन घोड़ी पर सवार होते दिखें, लेकिन इस बार वो गोल्डन घोड़ी पर थे और कटरीना के बड़े से पोस्टर की ओर बढ़ रहे थे, जो कि दुल्हन की तरह सजी हुई थी। 
1654414304 285577257 335388862072841 8343932045603553550 n
ये हैं एक्टर का वर्कफ्रोंट 
1654414321 252266575 254186906677246 4662521327544319978 n
वही विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करे लगे तो एक्टर लम्बे समय से फ़िल्में नहीं कर रहे हैं।  लेकिन एक्ट्रेस खाते में अभी कई सारे इंट्रेस्टिंग मूवी लाइन में खड़े हैं। जिनमे विक्की जल्द ही  ‘गोविंदा नाम मेरा’ में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ एक्टिंग करते दिखाई देंगे। उनके पास लक्ष्मण उतेकर की एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है, जिसमें वह सारा अली खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इसके अलावा विक्की मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ में भी काम करते दिखाई देंगे, जो कि एक बायोपिक है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।