वाइफ कैटरीना कैफ के मना करने पर भी विक्की कौशल ने किया ये काम, लोग बोले- 'क्या बात है...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाइफ कैटरीना कैफ के मना करने पर भी विक्की कौशल ने किया ये काम, लोग बोले- ‘क्या बात है…’

विक्की सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ मजेदार वीडियो साझा करते हैं। ऐसे

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गोविंदा मेरा नाम को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक नहीं बल्कि दो हसीनाएं नजर आने वाली हैं। कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर संग विक्की को रोमांस और मस्ती करते देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं विक्की सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ मजेदार वीडियो साझा करते हैं। ऐसे ही एक वीडियो की वजह से विक्की और उनकी वाइफ कैटरीना कैफ दोनों ही चर्चा का विषय बन गए हैं।
1670412547 316688979 459890722957938 7026436951715151317 n
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपना एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें वो चेयर पर बैठे हुए अपनी आगामी फिल्म गोविंदा मेरा नाम के लेटेस्ट सॉन्ग ‘क्या बात है 2.0’ पर थिरकते दिख रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में एक खाली कुर्सी दिखाई देती है जिस पर अचानक से आकर विक्की कौशल बैठ जाते है और गाने के लिरिक्स बोलने लगते हैं और हाथों से डांस स्टेप भी करते हैं।
1670412583 311591171 656965486078840 133189582328355785 n
इस वीडियो को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा- मेरी वाइफ मुझसे इस तरह के वीडियो न डालने की रिक्वेस्ट करती हैं, लेकिन मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। उम्मीद है कि एक दिन वह कहेगी… “क्या बात है!!!” विक्की के वीडियो से ज्यादा उनके कैप्शन पर लोगों की नजरें रुक गई है और वो खुद को कॉमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं।

अभिनेता की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विक्की की वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कॉमेंट बॉक्स में ज्यादातर फैंस ने कॉमेंट कर क्या बात है लिखा है। वहीं कुछ यूजर्स मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कुछ बातें बीवी की नहीं सुननी होती हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- वीडियो वाइफ के साथ ही बनाओ।
1670412608 whatsapp image 2022 12 07 at 16.57.36
1670412614 whatsapp image 2022 12 07 at 16.57.45
1670412620 whatsapp image 2022 12 07 at 16.57.54
1670412627 whatsapp image 2022 12 07 at 16.58.00
बता दें कि आने वाली 9 दिसंबर को विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी की पहली सालगिरह है। ऐसे में लोग ये जानने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है कि विक्की और कैट अपनी पहली एनिवर्सरी पर क्या खास करने वाले हैं। विक्की और कैटरीना ने फैमली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में इंटीमेट वेडिंग की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।