करण जौहर पार्टी विवाद पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मुझे देश का चरसी बना दिया गया ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण जौहर पार्टी विवाद पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, कहा – मुझे देश का चरसी बना दिया गया !

हाल ही में विक्की कौशल का नाम जब विवादों में फंसा जब वो करण जौहर के घर हुई

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल युवा फैंस के दिलों की धड़कन है और खास तौर पर फीमेल फैंस को उनकी दीवानी है। हाल ही में विक्की कौशल का नाम जब विवादों में फंसा जब वो करण जौहर के घर हुई विवादित पार्टी में मौजूद दिखे और उन पर ड्रग्स के सेवन का आरोप लगा। 
1567775588 67519314 2396885830585110 2930059399690944818 n
करण जौहर ने खुद अपने घर की पार्टी से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दीपिका पादुकोण, विक्की, रणबीर कपूर, वरुण धवन और शाहिद कपूर शामिल थे। एक राजनीतिक नेता ने दावा किया था कि पार्टी में नशीली दवाओं का सेवन किया गया और इतने बड़े सेलिब्रिटीज का इस तरह ड्रग लेना समाज को गलत सन्देश देता है। 
1567775596 68908088 418801525647631 7484158912202053230 n
विक्की कौशल ने इस पार्टी में शामिल होने के विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पार्टी के समय वो डेंगू से उबर रहा था और बाद में भारतीय सेना के साथ एक शो के लिए अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए थे। उनके पीछे यहां मीडिया में क्या  बवाल मचा इस बात की उन्हें कोई जानकारी ही नहीं मिली।  
1567775607 66242791 2364284863856567 8021487051991346301 n
विक्की कौशल ने आगे बताया कि मैं तीन-चार दिनों के लिए अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों में था, जहाँ कोई नेटवर्क नहीं है। जब मैं वापस आया तो न्यूज़ में मुझे पता चला कि मैं देश का चरसी बन गया हूं। मुंबई वापस आके मैंने अपने माता पिता से इस बारे के बात की। उनका कहना था कि उन्होंने मुझे इन खबरों के बारे में इसलिए नहीं बताया क्योंकि मैं डिस्टर्ब हो जाता।  
1567775619 66375219 2593254480705987 1781402894870612459 n
विक्की कौशल ने ये भी कहा कि घटना के बारे के में पता चलने के बाद मैंने अपना ट्विटर अकाउंट चेक किया तो मुझे पता चला की इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गयी है। मैंने वीडियो देखा तो मालूम पड़ा की मेरी मौजूदगी को कितने गलत ढंग से पेश किया गया है।  

1567775629 67773345 133012854634736 7385659862415102606 n

 
विक्की कौशल ने कहा, मेरे मां और पिताजी ने सिर्फ एक मुस्कान दी, और कहा, चिंता मत करो। टीवी चैनलों ने मेरे चेहरे को लाल कर दिया था और देखने में ऐसा लग रहा था कि मैं कोई नशा करके पार्टी में मौजूद हूं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।