Katrina का 40 वां बर्थडे सेलिब्रेट करने समुद्र किनारे पहुंचे Vicky Kaushal, सामने आई क्यूट तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Katrina का 40 वां बर्थडे सेलिब्रेट करने समुद्र किनारे पहुंचे Vicky Kaushal, सामने आई क्यूट तस्वीर

बता दे, विक्की कौशल ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी वाइफ के साथ दो तस्वीरें शेयर की है

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और उनकी पत्नी कैटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट और सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक है आये दिन ये कपल कपल गोल्स देता हुआ दिखाई देता है हलाकि इनकी शादी को समय बीत चूका है लेकिन आज भी इन्हे देख यही प्रतीत होता ही कि कोई नया नवेला जोड़ा हो। फैमिली फंक्शन हो या कोई इवेंट ये कपल हमेशा एक दूसरे का हाथ थामे हुए दिखाई देता है।
1689586784 273977494 487044739600370 3104296762553209823 n
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखा शायद आप भी खुश हो जाए, जी हां एक बार फिर विककी और कैट को कपल गोल्स देते हुए देखा गया जब ये कपल वेकेशन मानाने जा रहा था। दरअसल ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट से सामने आया है जब एक बार फिर ये कपल सीक्रेट डेस्टिनेशन पर जाता दिखाई दिया था। वही अब इन्होने अपना डेस्टिनेशन तो रिवील नहीं किया है लेकिन इस कपल की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमे ये एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे है।
1689586796 293989778 554964312994314 3913228548215536208 n
बता दे, विक्की कौशल ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी वाइफ के साथ दो तस्वीरें शेयर की है जिसमे वो कैटरीना कैफ के साथ समुन्दर के किनारे कर कोजी होते हुए दिखाई दे रहे है। इन फोटोज में ये दोनों बाहो में बाहें डाले दिखाई दे रहे है। वही सामने आई दूसरी तस्वीर ने ये स्टार कपल के दूसरे की आँखों में आँखे डाले स्माइल करता दिखाई दे रहा है।
1689586852 280470159 663998371361810 7181483847776215513 n
बता दे इन फोटोज में कैटरीना येलो कलर की ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही है साथ ही उनके हैंडसम हंक विक्की ब्लू शर्ट पहने नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन देते हुए लिखा-  ‘हर दिन आपके जादू में खोया हूं. हैप्पी बर्थडे मॉय लव…’ अपने वेकेशन के इन रोमांटिक पलों को कैमरे में कदकर विक्की काफी खुश लग रहे हैं।

वही वर्क फ्रंट की बात करे पिछले महीने विककी की सारा अली खान के साथ फिल्म रिलीज़ हुई है इस दौरान फिल्म का प्रमोशन करते हुए एक्टर अपनी पत्नी के तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आये और अपनी पर्सनल लाइफ की अपडेट दी। अब विक्की अपनी आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग को पूरा करने में लग गए हैं। वहीं कैटरीना कैफ इस साल सलमान खान के साथ टाइगर 3 और मैरी क्रिसमस में देखी जायेंगी। फिल्मोंका इंतजार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।