पत्नी का Katrina Kaif 40 वां जन्मदिन मनाने सीक्रेट डेस्टिनेशन के लिए रवाना हुए Vicky Kaushal, सामने आया वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्नी का Katrina Kaif 40 वां जन्मदिन मनाने सीक्रेट डेस्टिनेशन के लिए रवाना हुए Vicky Kaushal, सामने आया वीडियो

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखा शायद आप भी खुश

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और उनकी पत्नी कैटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट और सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक है आये दिन ये कपल कपल गोल्स देता हुआ दिखाई देता है हलाकि इनकी शादी को समय बीत चूका है लेकिन आज भी इन्हे देख यही प्रतीत होता ही कि कोई नया नवेला जोड़ा हो। फैमिली फंक्शन हो या कोई इवेंट ये कपल हमेशा एक दूसरे का हाथ थामे हुए दिखाई देता है।
1689407323 311274052 502176208430111 1275828049277288112 n
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखा शायद आप भी खुश हो जाए, जी हां एक बार फिर विककी और कैट को कपल गोल्स देते हुए देखा गया जब ये कपल वेकेशन मानाने जा रहा था। दरअसल ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट से सामने आया है जब एक बार फिर ये कपल सीक्रेट डेस्टिनेशन पर जा रहे हैं।

विक्की वाइफ कौशल कैटरीना के 40 वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करने एक बार फिर सीक्रेट डेस्टिनेशन पर जा रहे हैं। दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ थामे नज़र आये इस मौके पर एक्ट्रेस ने फ्लोरल टॉप और लाइट ब्लू जीन्स पहनी हुई थी जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। दूसरी तरफ विक्की कौशल बेहद ही डैशिंग और कूल अवतार में दिखे। एक्टर ने वाइट टी-शर्ट और ब्लू पायजामे के साथ ब्लैक जैकेट और कैप पहनी हुई थी। 
1689407345 318832352 876510553545048 3887986461203796308 n
बता दे, ये कैटरीना का 40 वां जन्मदिन है और इस ख़ास मौके पर ये कपल बहार घूमने गया है वही अपने बर्थडे के दिन को एक्ट्रेस सबसे खास इंसान हस्बैंड विक्की कौशल के साथ बिताना चाहती है। इस ख़ास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए दोनों ने अपने काम से ब्रेक लिया है और ये दोनों कुछ दिन एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंट करंगे।
1689407355 358972021 18303149506118856 2386964119692484018 n
वही वर्क फ्रंट की बात करे पिछले महीने विककी की सारा अली खान के साथ फिल्म रिलीज़ हुई है इस दौरान फिल्म का प्रमोशन करते हुए एक्टर अपनी पत्नी के तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आये और अपनी पर्सनल लाइफ की अपडेट दी। अब विक्की अपनी आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग को पूरा करने में लग गए हैं। वहीं कैटरीना कैफ इस साल सलमान खान के साथ टाइगर 3 और मैरी क्रिसमस में देखी जायेंगी। फिल्मोंका इंतजार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।