विकी कौशल और शाहरुख खान की बचपन की फोटो हुई वायरल, कई सेलेब्स ने किया ये मजेदार कमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विकी कौशल और शाहरुख खान की बचपन की फोटो हुई वायरल, कई सेलेब्स ने किया ये मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया एक ऐसी प्लेटफार्म हैं जहां आए दिन कुछ न कुछ वायरल होती रहती हैं।वही इन दिनों

सोशल मीडिया एक ऐसी प्लेटफार्म हैं जहां आए दिन कुछ न कुछ वायरल होती रहती हैं। वही इन दिनों सोशल मीडिया पर विक्की कौशल कौशल की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमे विक्की को देख पहचाना भी मुश्किल हो रहा हैं। वही इस तस्वीर में विक्की के साथ एक और स्टार नजर आ रहे हैं जिसकी चर्चा इंटरनेट पर जमकर हो रही हैं। साथ ही बी-टाउन के कई सेलेब्स भी अब विक्की के इस थ्रोबैक फोटो  जमकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। 
1665134779 287014088 142787401669584 6407227515665810533 n
दरअसल शाम कौशल ने सनी कौशल और विकी कौशल की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिस में वो शाहरुख खान और  विष्णुवर्धन के साथ नजर आ रहे हैं। शाम कौशल ने बीते दिन इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने बेटे विकी कौशल और सनी कौशल की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की। इस तस्वीर में विकी और सनी के साथ ही विष्णुवर्धन भी नजर आ रहे हैं। 

इस फोटो में ये तीनों शाहरुख खान के साथ दिख रहे हैं, जो फिल्म अशोका के सेट पर क्लिक की गई थी। फोटो के साथ शाम ने कैप्शन में लिखा, ‘ये तस्वीर साल 2001 में फिल्म अशोका के सेट पर ली थी। विष्णुवर्धन असिस्टेंट डायरेक्टर थे और विकी 8वीं क्लास में थे। कभी किसी ने नहीं सोचा था कि विकी फिल्म लाइन में आएगा और 2022 में दोनों साथ में फिल्म करते हुए बेस्ट डायरेक्ट (शेरशाह) और बेस्ट एक्टर (सरदार उधम) का अवॉर्ड जीतेंगे।’
1665134814 275697906 1665902347090802 125995103264060765 n
वही अब विक्की के इस फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं और अपना प्यार भी बरसा रहे हैं। वही विक्की के इस फोटो पर उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं। जहां बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली उर्वशी रौतेला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। 
1665134835 305490071 433197565459432 4881734964248467335 n
जहां एक्ट्रेस ने कमेंट में लिखा हैं की- ‘प्राउड फादर और प्राउड बेटा… सर आप सब से बेस्ट हैं, आपसे और आंटी से मिलकर बहुत अच्छा लगा था उस दिन।’ इसके साथ ही विक्की इन दिनों सोशल मीडिया पर  अपने क्लीन शेव के भी काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं। और इस पर अजमकर मीम्स भी बनाई जा रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।