विक्की कौशल और कैटरीना कैफ स्क्रीन पर पहली बार आएंगे साथ, इस प्रोजेक्ट लिए दोनों ने मिलाया हाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ स्क्रीन पर पहली बार आएंगे साथ, इस प्रोजेक्ट लिए दोनों ने मिलाया हाथ

बी टाउन के फेमस कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है।

बी टाउन के फेमस कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। जल्द ही ये दोनों एक नए प्रोजेक्ट में एक साथ नज़र आने वाले है। बता दे, जबसे इनकी शादी हुई है ये लगातार सुर्खियों में है। दोनों एक- दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। इनकी केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है। जब भी दोनों एक साथ नजर आते हैं तो फैंस का दिल खुश हो जाता है। 
1654251054 273947541 461787965435587 8260103156545487950 n
फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए हम उनके लिए एक ऐसी खबर लाए हैं जिसे जानकर फैंस उछल पड़ेंगे। दरअसल ये कोई फिल्म तो नहीं है जिसमें दोनों साथ आएं बल्कि एक ऐड है। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही डीडेकोर की एड में नजर आएंगे। ये वही कंपनी है जिसकी ऐड शाहरुख खान और गौरी मिलकर कर चुके हैं। हालांकि विक्की कैटरीना उन्हें रिप्लेस नहीं कर रहे हैं। 
1654251247 shah rukh khan gauri khan main 0
लेकिन एक नया सेग्मेंट होगा जिसे कपल एंडोर्स करेगा। इस ब्रांड ने विक्की और कैटरीना से कोलेब के लिए कांटेक्ट किया है।  रिपोर्ट्स की माने तो कपल ने इसके लिए अपनी मंजूरी भी दे दी है। रिपोर्ट्स का दावा है कि विक्की और कैटरीना बॉलीवुड के यंग और वाइब्रेंट कपल हैं और फैंस उन्हें एक साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यहां तक ​​कि इस कपल ने भी सोचा कि ये उनके लिए भी परफेक्ट डेब्यू होगा। 
1654251193 280135650 677290593570281 6327434989406113152 n
ब्रांड एक नया कलेक्शन लॉन्च करेगा जो यंग ऑडियंस को अट्रैक्ट करेगा और इसलिए विकी-कैट एक परफेक्ट ऑप्शन है। बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन की पूरी टीम ऐड की तैयारी शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड है और बस उनके फाइनल हां का इंतजार कर रही है। 
1654251204 280931820 124774239994468 6862999686701538315 n
बता दे, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को बहुत सी फिल्में और वेब सीरीज़ के ऑफर आये हैं, लेकिन उन्हें कोई पसंद नहीं आया और वे कुछ अच्छा करने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन अभी के लिए कुछ भी ठोस नहीं है। लेकिन इस एंडोर्समेंट ने उनका पॉजिटिव ध्यान खींचा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।