अभिनेता विक्की कौशल के लिए ये साल अब तक बेहद ख़ास रहा है और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की शानदार सफलता के बाद उनका नाम बॉलीवुड के नए हार्ट थ्रोब की लिस्ट में सबसे ऊपर है। काफी समय से विक्की कौशल का नाम कटरीना कैफ के साथ भी जोड़ा जा रहा है।
अब यह कोई रहस्य नहीं है कि दोनों के बीच डेटिंग चल रही है पर फिर भी अब तक विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया है। ऐसा लग रहा है कि पूरी दुनिया की नज़रें सिर्फ विक्की और कटरीना पर हैं और दोनों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है।
बीते दिनों दिवाली पार्टी की एंट्री से लेकर कैज़ुअल डिनर और लंच आउटिंग तक दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड की ये नयी हॉट जोड़ी नए साल के सेलिब्रेशन को एक साथ मनाने की तैयारी कर रहे है।
कटरीना और विक्की कौशल के करीबी सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया है कि दोनों के लाइफ में स्पेशल वन की एंट्री हो चुकी है और दोनों सीरियस रिलेशनशिप के साथ साथ भविष्य के बारे में भी उत्साहित विचारों को लेकर आगे बढ़ रहे है। उम्मीद है आने वाले दिनों में विक्की और कटरीना की जोड़ी कई इवेंट्स और फंक्शन्स में एक साथ नजर आ सकती है।
जानकारी के लिए बता दें, यह सब तब शुरू हुआ जब विक्की कौशल ने करण जौहर के बहुचर्चित चैट शो, कोफी विद करण के सीजन 6 के सेट पर बेहोश होने का नाटक किया, जब करण ने उन्हें बताया था कि कैटरीना उनके साथ काम करना पसंद करेगी और वह सोचती है कि कि वे एक साथ अच्छे दिखेंगे।
विक्की कौशल ने उस समय यह कहते हुए रिएक्शन दिया था कि, “मुझे हैरानी है कि वह मेरे बारे में इतनी जानकारी रखती है।” वर्क फ्रंट की बात की जाए तो, कैटरीना कैफ जल्द ही अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ में दिखाई देंगी।
वहीं विक्की कौशल वर्तमान में शूजीत सिरकार की फिल्म सरदार उधम सिंह में काम कर रहे हैं, साथ करण जौहर की तख्त और भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड समुंद्री जहाज में लीड रोल निभा रहे है।