क्या विक्की कौशल और कटरीना कैफ एक साथ न्यू ईयर बिताकर फैंस को देंगे खास सरप्राइज ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या विक्की कौशल और कटरीना कैफ एक साथ न्यू ईयर बिताकर फैंस को देंगे खास सरप्राइज !

अभिनेता विक्की कौशल के लिए ये साल अब तक बेहद ख़ास रहा है और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

अभिनेता विक्की कौशल के लिए ये साल अब तक बेहद ख़ास रहा है और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की शानदार सफलता के बाद उनका नाम बॉलीवुड के नए हार्ट थ्रोब की लिस्ट में सबसे ऊपर है। काफी समय से विक्की कौशल का नाम कटरीना कैफ के साथ भी जोड़ा जा रहा है। 
1574858686 201
अब यह कोई रहस्य नहीं है कि दोनों के बीच डेटिंग चल रही है पर फिर भी अब तक विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया है। ऐसा लग रहा है कि पूरी दुनिया की नज़रें सिर्फ विक्की और कटरीना पर हैं और दोनों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। 
1574858693 200
बीते दिनों दिवाली पार्टी की एंट्री से लेकर कैज़ुअल डिनर और लंच आउटिंग तक दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड की ये नयी हॉट जोड़ी नए साल के सेलिब्रेशन को एक साथ मनाने की तैयारी कर रहे है। 
1574858699 204
कटरीना और विक्की कौशल के करीबी सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया है कि दोनों के लाइफ में स्पेशल वन की एंट्री हो चुकी है और दोनों सीरियस रिलेशनशिप के साथ साथ भविष्य के बारे में भी उत्साहित विचारों को लेकर आगे बढ़ रहे है। उम्मीद है आने वाले दिनों में विक्की और कटरीना की जोड़ी कई इवेंट्स और फंक्शन्स में एक साथ नजर आ सकती है। 
1574858712 202
जानकारी के लिए बता दें, यह सब तब शुरू हुआ जब विक्की कौशल ने करण जौहर के बहुचर्चित चैट शो, कोफी विद करण के सीजन 6 के सेट पर बेहोश होने का नाटक किया, जब करण ने उन्हें बताया था कि कैटरीना उनके साथ काम करना पसंद करेगी और वह सोचती है कि कि वे एक साथ अच्छे दिखेंगे।
1574858717 201
विक्की कौशल ने उस समय यह कहते हुए रिएक्शन दिया था कि, “मुझे हैरानी है कि वह मेरे बारे में इतनी जानकारी रखती है।” वर्क फ्रंट की बात की जाए तो, कैटरीना कैफ जल्द ही अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ में दिखाई देंगी।

1574858724 203

 
वहीं विक्की कौशल वर्तमान में शूजीत सिरकार की फिल्म सरदार उधम सिंह में काम कर रहे हैं, साथ करण जौहर की तख्त और भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड समुंद्री जहाज में लीड रोल निभा रहे है।
1574858729 204

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।