VICKY KAUSHAL और KATRINA KAIF ने कुछ इस अंदाज में 2022 को कहा अलविदा,शेयर की यह तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

VICKY KAUSHAL और KATRINA KAIF ने कुछ इस अंदाज में 2022 को कहा अलविदा,शेयर की यह तस्वीरें

बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों खूब लाइमलाइट में बने

बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल दोनों ही स्टार्स ने हाल ही में अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की हैं।शादी के बाद अक्सर ये दोनों क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखे जाते हैं। वही हाल ही में विक्की और कटरीना को जोधपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हुए देखा गया हैं। जहां ने एक्टर ने कई फोटोज भी शेयर की हैं। वही अब विक्की-कटरीना ने बड़े ही ख़ास अंदाज में 2022 को अलविदा भी कह दिया हैं। 
1672396775 318832352 876510553545048 3887986461203796308 n
दरअसल विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों राजस्थान के बाली जिले में छुट्टियां मना रहे हैं। कपल ने इस खास जगह से कई तस्वीरें शेयर की हैं। लेकिन जिस तस्वीर ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह है विक्की-कटरीना के साथ में बिताए क्यूट मोमेंट्स ने। दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामे फिल्मी अंदाज में रोमांटिक पोज देते हुए कुछ तस्वीरें क्लिक कराई हैं, जो फैंस का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। विक्की कौशल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फैंस को राजस्थान के पारंपरिक अंदाज में ‘खम्मा घनी’ कहा।

बाली के जवई में विक्की कौशल और कटरीना कैफ में ढेर सारी मस्ती की। जवई वैसे भी कई सिलेब्रिटीज का राजस्थान में फेवरेट डेस्टिनेशन स्पॉट है।बता दे की यहां बॉलीवुड के कई सेलेब्स आकर अपना वेकेशन एन्जॉय करते हैं। वही विक्की और कटरीना की ये रोमांटिक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फैंस इसपर जमकर कमेंट कर प्यार बरसा रहे हैं। 
1672396808 322413548 6069477686448357 884138082473386234 n
वही कपल के इस फोटो पर फैंस कमेंट कर कपल गोल्स की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं। तो वही कुछ यूजर कमेंट कर ये लिख रहे है की- बहुत बहुत शुक्रिया इतनी खूबसूरत सी फोटो पोस्ट करने के लिए। 
1672396825 281005889 703191660993849 4620604148378696963 n
तो वही एक यूजर ने लिखा है की- ज़िन्दगी के असली मजे तो विक्की कौशल ही उठा रहे हैं। वही विक्की और कटरीना की इस फोटो पर फैंस ढेरों हार्ट वाली इमोजी भी शेयर कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।