एवेंजर्स: एंडगेम ने बनाया रिकॉर्ड ,10 बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ कर बनी वीकेंड पर कमाई में नंबर 1 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एवेंजर्स: एंडगेम ने बनाया रिकॉर्ड ,10 बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ कर बनी वीकेंड पर कमाई में नंबर 1

एवेंजर्स: एंडगेम ने उन फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर जगह बनायी है जिन्होंने अपनी रिलीज़

एवेंजर्स: एंडगेम ने दुनियाभर के साथ साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है और इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले वीकेंड यानी सिर्फ तीन दिन में 157.20 करोड़ रूपए की बम्पर कमाया कर ली है। अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओँ में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाये है।

अवेंजर्स एंडगेम

एवेंजर्स: एंडगेम ने ना सिर्फ भारत में रिलीज़ होने वाली हॉलीवुड फिल्मों को बल्कि बॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। कमाई के मामले में ये फिल्म सबसे बड़ी ओपनर बनने के साथ साथ पहले वीकेंड में सभी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गयी है।

अवेंजर्स एंडगेम

एवेंजर्स: एंडगेम ने उन सभी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर जगह बनायी है जिन्होंने अपनी रिलीज़ के पहले तीन दिनों में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।

अवेंजर्स एंडगेम

इससे पहले फिल्म एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर ने पहले तीन दिनों में 94.30 करोड़ की कमाई करके सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया था पर एवेंजर्स: एंडगेम ने अब तक के सभी रिकार्ड्स को बौना साबित कर दिया है।

अवेंजर्स एंडगेम

अब देखना होगा की एवेंजर्स: एंडगेम कुल कमाई के मामले में कितने रिकॉर्ड तोड़ती है क्योंकि जिस स्पीड से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही उसे देखकर लग रहा जल्द ही कई नए रिकॉर्ड सामने आएंगे।

355d6013 5215 4763 8b01 6f09aea74fc8

भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर बाहुबली 2 पूरी तरह से एक अलग लीग की फिल्म थी जिसने जबरदस्त कमाई की थी पर पहले तीन दिन के कलेक्शन में एवेंजर्स: एंडगेम ने बाहुबली को बहुत पीछे छोड़ दिया है।

avengers31 20180523994

एवेंजर्स: एंडगेम से पहले तीन दिनों में 100 करोड़ से अधिक की कमाया करने वाली फिल्मों में संजू के साथ शीर्ष पर है जिसने 120.06 करोड़ की कमाई अपने पहले वीकेंड पर की थी। आईये नजर डालते है उन 10 फिल्मों की लिस्ट पर जिन्होंने पाने पहले वीकेंड पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

1. एवेंजर्स: एंडगेम – रु. 157.20 करोड़
Avengers Endgame
2.संजू – रु. 120.06 करोड़ 
1 64
3.टाइगर ज़िंदा है – रु. 114.93 करोड़
02 53
4.रेस 3 – रु. 106.47 करोड़ 
03 59
5.सुल्तान – रु. 105.53 करोड़ 
04 60
6.दंगल – रु. 105.01 करोड़ 
05 67
7.हैप्पी न्यू ईयर  – रु. 104 करोड़
06 54
8.बजरंगी भाईजान – रु. 102.60 करोड़
7 1
9.ठग्स ऑफ हिंदोस्तान – रु. 101.75 करोड़
8 1
10.धूम 3 – रु. 101.61 करोड
09 6

Avengers Endgame के फैंस ने इस स्पोइलर को थिएटर के बाहर बुरी तरह से पीटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।