शहनाज गिल ने डार्क ग्रीन कलर में वेलवेट का सूट पहना है, उनका ये लुक बहुत क्लासी नजर आ रहा है
सगाई से लेकर संगीत के फंक्शन पर आप एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं, आप भी एक्ट्रेस की तरह वेलवेट का सूट सिलवा सकती हैं
सोनम बाजवा ने अनारकली स्टाइल में हैवी वर्क वेलवेट सूट पहना है, शादी या पार्टी के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं
साथ ही उन्होंने चोकर स्टाइल नेकलेस के साथ लुक को कंप्लीट किया है, उनका ये लुक स्टाइलिश लग रहा है और वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट है
शहनाज गिल ने नायरा कट स्टाइल में वेलवेट सूट वियर किया है, आप भी शादी के फंक्शन के लिए एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं
कंट्रास्ट में ये सूट बहुत ही बेहतरीन लग रहा है, साथ ही इसपर गोल्डन वर्क सूट में चार-चांद लगा रहा है, आप भी नायरा कट स्टाइल में वेलवेट सूट सिलवा सकती हैं
हिमांशी खुराना ने शरारा स्टाइल में हैवी वेलवेट सूट पहना है, एक्ट्रेस बहुत सुंदर नजर आ रही हैं
आप भी शरारा या घाघरा स्टाइल में वेलवेट सूट सिलवा सकती हैं, ये कुछ यूनिक और स्टाइलिश लगेगा इससे ठंड से बचाव भी होगा और आपको स्टाइलिश लुक भी मिलेगा
सोनम बाजवा ने सिंपल ए लाइन स्टाइल वेलवेट सूट वियर किया है, आप भी एक्ट्रेस के इस सूट लुक से आइडिया ले सकती हैं
इसके साथ आप कंट्रास्ट में दुपट्टा या फिर शॉल कैरी कर सकती हैं, आप भी सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए एक्ट्रेस के इस सूट डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं