Velvet Suits: सर्दी में इन पंजाबी एक्ट्रेसेस की तरह सिलवाएं वेलवेट सूट, स्टाइल में नहीं आएगी कमी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Velvet Suits: सर्दी में इन पंजाबी एक्ट्रेसेस की तरह सिलवाएं वेलवेट सूट, स्टाइल में नहीं आएगी कमी

40524054712730753333645825151910597239555279n

शहनाज गिल ने डार्क ग्रीन कलर में वेलवेट का सूट पहना है, उनका ये लुक बहुत क्लासी नजर आ रहा है

4049147988681482282954506221580697655125552n

सगाई से लेकर संगीत के फंक्शन पर आप एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं, आप भी एक्ट्रेस की तरह वेलवेट का सूट सिलवा सकती हैं

1402851032475808734422766107965564199382530n

सोनम बाजवा ने अनारकली स्टाइल में हैवी वर्क वेलवेट सूट पहना है, शादी या पार्टी के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं

1410702192624634118898551260316261388736108n

साथ ही उन्होंने चोकर स्टाइल नेकलेस के साथ लुक को कंप्लीट किया है, उनका ये लुक स्टाइलिश लग रहा है और वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट है

4343037921106311487348546751959118949113455n

शहनाज गिल ने नायरा कट स्टाइल में वेलवेट सूट वियर किया है, आप भी शादी के फंक्शन के लिए एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं

4343187857824180101292601620019319736521420n

कंट्रास्ट में ये सूट बहुत ही बेहतरीन लग रहा है, साथ ही इसपर गोल्डन वर्क सूट में चार-चांद लगा रहा है, आप भी नायरा कट स्टाइल में वेलवेट सूट सिलवा सकती हैं

2742552599968050779369181561170822364349663n

हिमांशी खुराना ने शरारा स्टाइल में हैवी वेलवेट सूट पहना है, एक्ट्रेस बहुत सुंदर नजर आ रही हैं

2743071896749819372488547724131769605133871n

आप भी शरारा या घाघरा स्टाइल में वेलवेट सूट सिलवा सकती हैं, ये कुछ यूनिक और स्टाइलिश लगेगा इससे ठंड से बचाव भी होगा और आपको स्टाइलिश लुक भी मिलेगा

3179435769169039392934622477735700830789841n

सोनम बाजवा ने सिंपल ए लाइन स्टाइल वेलवेट सूट वियर किया है, आप भी एक्ट्रेस के इस सूट लुक से आइडिया ले सकती हैं

318174896219616263824356989737852588844255n

इसके साथ आप कंट्रास्ट में दुपट्टा या फिर शॉल कैरी कर सकती हैं, आप भी सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए एक्ट्रेस के इस सूट डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।