Velvet Saree Fashion: सर्दियों की शादी में पहनें वेलवेट फैब्रिक से बने ये साड़ी, स्टाइल करने के बाद लगेंगी खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Velvet Saree Fashion: सर्दियों की शादी में पहनें वेलवेट फैब्रिक से बने ये साड़ी, स्टाइल करने के बाद लगेंगी खूबसूरत

विंटर वेडिंग के लिए वेलवेट साड़ी है बेस्ट ऑप्शन, रॉयल लुक और वर्सेटाइल स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

सर्दियों की शादियों की बात करें तो महिलाएं अक्सर एथनिक वियर पहनना पसंद करती हैं। उन्हें साड़ी पहनना भी पसंद है। दुल्हन से लेकर दुल्हन की सहेलियों तक, यहां तक ​​कि अन्य मेहमान भी आसानी से साड़ी पहन सकते हैं। चूंकि अब सर्दियों का मौसम है, इसलिए आप शादी के लिए वेलवेट का चुनाव कर सकती हैं। इस मौसम में वेलवेट की साड़ियां सबसे अच्छा विकल्प मानी जाती हैं। यह आपको रॉयल लुक देती हैं। वेलवेट की साड़ियां किसी भी पार्टी, फंक्शन या शादी के लिए निश्चित रूप से एक अच्छा विकल्प हैं। वैसे वेलवेट साड़ियों की एक खासियत यह भी है कि यह एक वर्सटाइल साड़ी है, जिसे आप कई अलग-अलग तरीकों से पहनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं।

fdfgd

जब बात विंटर वेडिंग की होती है तो अक्सर महिलाएं एथनिक वियर पहनना काफी पसंद करती हैं। इसमें भी साड़ी जरूर पहनना पसंद करती हैं।

whoworewhatwhen16673800192962520786713109347738699046

साड़ी को ब्राइड से लेकर ब्राइड्समेड यहां तक कि अन्य गेस्ट भी आसानी से इसे पहन सकते हैं। चूंकि अब मौसम विंटर का है तो ऐसे में आप वेडिंग के लिए वेलवेट को चुन सकती हैं।

bfdytr

इस मौसम में सबसे अच्छा ऑप्शन वेलवेट साड़ी को माना जाता है। यह आपको एक रॉयल लुक देता है। वेलवेट साड़ी किसी पार्टी, फंक्शन या वेडिंग के लिए यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है।

वेलवेट साड़ी की एक खूबी यह भी है कि यह एक वर्सेटाइल साड़ी है, जिसके आप कई अलग-अलग तरीकों से पहनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं।

instantbollywood 1450945015 1146932372899752882 181436401

अगर आप विंटर वेडिंग में वेलवेट साड़ी को एक यूनिक तरीके से स्टाइल करने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप कलर कंट्रास्टिंग भी कर सकती हैं।

kajol154532813919386754031493686322994654426

अगर आप अपने लुक में एक ट्विस्ट लेकर आना चाहती हैं तो ऐसे में आप विंटर वेडिंग के दौरान डबल फैब्रिक साड़ी का चयन करें। जिसमें केवल पल्लू ही वेलवेट फैब्रिक का हो। बॉटम के लिए आप नेट या सिल्क जैसे फैब्रिक को सलेक्ट कर सकती हैं।

manishmalhotra0515650084682103765971807687134392152929

यूं तो वेलवेट साड़ी को प्लेन ब्लाउज के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है। लेकिन अगर आप किसी फंक्शन या वेडिंग में इसे पहन रही हैं तो ऐसे में बेहतर होगा कि आप इसे एंब्रायडिड ब्लाउज के साथ पहनें।

manishmalhotra0516231466872591464697604011534392152929

आप जब भी वेलवेट साड़ी को स्टाइल करें तो इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने पल्लू को ओपन ही रखें। इससे आपका लुक अधिक ग्रेसफुल नजर आता है।

nfgtyhtryry

अमूमन महिलाएं साड़ी के साथ शॉर्ट एंब्रायडिड जैकेट से लेकर कोट तक को स्टाइल करती हैं। लेकिन जब बात वेलवेट साड़ी की होती है तो ऐसे में आप जैकेट को स्टाइल करना अवॉयड ही करें।

kajol153512924818531209094668494422994654426

एक्सेसरीज को स्टाइल करते समय आपको अपनी साड़ी व ब्लाउज के स्टाइल पर जरूर ध्यान देना चाहिए। मसलन, अगर आप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज व वेलवेट साड़ी पहन रही हैं तो ऐसे में आप चोकर और मैचिंग इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।