Drishyam एक्ट्रेस Ishita Dutta के बेबी बंप को चूमते दिखे पति Vatsal Sheth, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Drishyam एक्ट्रेस Ishita Dutta के बेबी बंप को चूमते दिखे पति Vatsal Sheth, देखें तस्वीरें

स्टार कपल इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने सोशल मीडिया अपनी खूबसूरत सनसेट फोटो शेयर की है। कपल

‘दृश्यम 2’ फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गुजने वाली हैं। एक्टर वत्सल सेठ और इशिता जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत फेज से गुजर रही हैं। इसी बीच कपल की खूबसूरत फोटो इंटरनेट पर खूब देखी जा रही हैं जिसके जरिए कपल ने आखिरकार सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है।
1680336768 312585835 2062271010625278 4762264948967336315 n
दरअसल, हाल ही में इशिता एयरपोर्ट पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं, जिसके बाद हर कोई उनकी प्रेग्नेंसी से रूबरू हो गया था। ऐसे में अब कपल ने खुद सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ खास अंदाज में गुड न्यूज शेयर की है। कपल ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक दिल छू लेने वाली फोटो शेयर की है।
1680336780 338606088 2010497282618653 315924978996125488 n
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की झलक फैंस के साथ शेयर की है। फोटो में दोनों को बीच पर पोज़ देते हुए मैचिंग कलर का आउटफिट पहने देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में एक सूर्यास्त के सीन के साथ उनकी तस्वीरें बहुत प्यारी लग रही हैं। फोटो में एक्टर अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के बेबी बंप को किस करते नजर आ रहे हैं।

इस पोस्ट के कैप्शन में कपल ने लिखा, “बेबी ऑन बोर्ड” और इसके साथ रेड हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया है। कपल की इस पोस्ट के सामने आते ही उनके दोस्त और फैंस के रिएक्शन आने शुरु हो गए है। हर कोई कपल को बधाई दे रहा है और फैंस इशिता और वत्सल पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इशिता और वत्सल दोनों अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
1680336823 297664034 155743577044618 4906462656702836723 n
बीतें दिनों एक इंटरव्यू में इशिता ने कहा था, “हम बहुत उत्साहित और साथ ही नर्वस भी हैं, लेकिन हम इसके लिए तत्पर हैं, हर दिन एक नया दिन है। शरीर एक अलग अनुभव से गुजर रहा है।” वहीं, एक्टर ने कहा, “हमारी शादी को पांच साल हो गए हैं, लेकिन हमने अपने करियर में सेटल होने के बाद ही बच्चे पैदा करने का फैसला सोच-समझकर नहीं लिया था। हमारे बच्चे का स्वागत करना निश्चित रूप से हमारे जीवन में एक सुंदर नए अध्याय की शुरुआत होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।