एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हाल ही में एक गुड न्यूज़ सामने आई है। पॉपुलर कपल इशिता दत्ता और वत्सल सेठ अब पेरेंट्स बन गए हैं। इन दोनों ने शादी के 6 साल बाद पेरेंटहुड में कदम रखा है। दरअसल, इशिता दत्ता ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। ऐसे में सभी फैंस और इनके चाहने वाले इस कपल को बधाइयाँ दे रहे हैं। इस वक़्त ये सभी के लिए एक बड़ा खुशी का मौका है। ऐसे में इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने कुछ ऐसा किया है कि फैंस की खुशी डबल हो गई है।
आपको बता दें, इस कपल ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट की खासियत ये है कि पहला तो उन्होंने अपने बेबी के आने की अनाउंसमेंट की है और बताया है कि वो बेबी बॉय के पेरेंट्स बन गए हैं। लेकिन इसके साथ ही इस नए पेरेंट्स ने अपने बेबी की पहली झलक भी फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। जी हां, उन्होंने अब बेबी की फोटो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
इस फोटो में आप देख सकते हैं कि इशिता दत्ता बेड पर लेटी हुई हैं और उन्होंने अपने हाथ में बेबी को प्यार से पकड़ा हुआ है। साथ ही वत्सल भी फोटो के लिए पोज़ करते नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें, इस फोटो में बेबी तो दिखाई दे रहा है लेकिन उसका चेहरा नज़र नहीं आ रहा। दरअसल, बेबी के चेहरे पर कपल ने दिल वाला इमोजी डाला हुआ है। वहीं, इस हैप्पी फोटो को शेयर कर इन्होने लिखा, ‘हम, हमारे घर बेबी बॉय आया है। आप सभी के प्यार और बधाइयों के लिए शुक्रिया।’
आपको बता दें, अब सोशल मीडिया पर इशिता दत्ता और वत्सल सेठ का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी लोग उन्हें इस पोस्ट पर बधाई दे रहे हैं।टीवी सेलेब्स ने भी इस बच्चे पर खूब प्यार लुटाया है। वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें, इशिता और वत्सल दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी प्रेगनेंसी के दौरान एक्ट्रेस ने फोटोशूट की काफी सारी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे। इस कपल की क्यूटनेस ने फैंस को पूरी तरह से इम्प्रेस कर दिया है।
प्रेगनेंसी के दौरान वत्सल ने अपनी वाइफ का पूरा ध्यान रखा। इन दोनों को ऐसे में कई बॉलीवुड इवेंट्स और पार्टीज में भी जाते देखा गया था। खुद एक्ट्रेस ने मीडिया को दिए एक बयान में बताया था कि उन्होंने फाइनल ट्राइमेस्टर में आने से पहले अपनी फिल्मों की शूटिंग खत्म कर दी थी। दरअसल, वो चाहती थीं कि आखिरी ट्राइमेस्टर में वो बेबी के आने के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करें।