Vatsal Sheth और Ishita Dutta ने शेयर की अपने न्यू बोर्न बेबी की पहली तस्वीर, क्या आपने देखी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vatsal Sheth और Ishita Dutta ने शेयर की अपने न्यू बोर्न बेबी की पहली तस्वीर, क्या आपने देखी?

इस कपल ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट की खासियत ये

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हाल ही में एक गुड न्यूज़ सामने आई है। पॉपुलर कपल इशिता दत्ता और वत्सल सेठ अब पेरेंट्स बन गए हैं। इन दोनों ने शादी के 6 साल बाद पेरेंटहुड में कदम रखा है। दरअसल, इशिता दत्ता ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। ऐसे में सभी फैंस और इनके चाहने वाले इस कपल को बधाइयाँ दे रहे हैं। इस वक़्त ये सभी के लिए एक बड़ा खुशी का मौका है। ऐसे में  इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने कुछ ऐसा किया है कि फैंस की खुशी डबल हो गई है। 
1689848918 347259921 174347428913603 7665626328169035987 n
आपको बता दें, इस कपल ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट की खासियत ये है कि पहला तो उन्होंने अपने बेबी के आने की अनाउंसमेंट की है और बताया है कि वो बेबी बॉय के पेरेंट्स बन गए हैं। लेकिन इसके साथ ही इस नए पेरेंट्स ने अपने बेबी की पहली झलक भी फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। जी हां, उन्होंने अब बेबी की फोटो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। 
1689848934 355344506 575673534488817 904627132197642414 n
इस फोटो में आप देख सकते हैं कि इशिता दत्ता बेड पर लेटी हुई हैं और उन्होंने अपने हाथ में बेबी को प्यार से पकड़ा हुआ है। साथ ही वत्सल भी फोटो के लिए पोज़ करते नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें, इस फोटो में बेबी तो दिखाई दे रहा है लेकिन उसका चेहरा नज़र नहीं आ रहा। दरअसल, बेबी के चेहरे पर कपल ने दिल वाला इमोजी डाला हुआ है। वहीं, इस हैप्पी फोटो को शेयर कर इन्होने लिखा, ‘हम, हमारे घर बेबी बॉय आया है। आप सभी के प्यार और बधाइयों के लिए शुक्रिया।’ 
1689849240 361558316 300865019009491 5407182471433851418 n

आपको बता दें, अब सोशल मीडिया पर इशिता दत्ता और वत्सल सेठ का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी लोग उन्हें इस पोस्ट पर बधाई दे रहे हैं।टीवी सेलेब्स ने भी इस बच्चे पर खूब प्यार लुटाया है। वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें, इशिता और वत्सल दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी प्रेगनेंसी के दौरान एक्ट्रेस ने फोटोशूट की काफी सारी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे। इस कपल की क्यूटनेस ने फैंस को पूरी तरह से इम्प्रेस कर दिया है। 

1689848951 355229953 220660530330955 7883169680431766788 n
प्रेगनेंसी के दौरान वत्सल ने अपनी वाइफ का पूरा ध्यान रखा। इन दोनों को ऐसे में कई बॉलीवुड इवेंट्स और पार्टीज में भी जाते देखा गया था। खुद एक्ट्रेस ने मीडिया को दिए एक बयान में बताया था कि उन्होंने फाइनल ट्राइमेस्टर में आने से पहले अपनी फिल्मों की शूटिंग खत्म कर दी थी। दरअसल, वो चाहती थीं कि आखिरी ट्राइमेस्टर में वो बेबी के आने के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।