वरुण-कियारा स्टारर ‘जुग जुग जियो’ की बढ़ी मुश्किलें, इस वजह से आया रांची कोर्ट से नोटिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वरुण-कियारा स्टारर ‘जुग जुग जियो’ की बढ़ी मुश्किलें, इस वजह से आया रांची कोर्ट से नोटिस

जहां फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के कलाकार इसके प्रमोशन में जी-जान से जुटे हैं तो वहीं मेकर्स कानूनी

बॉलीवुड एक्टर्स वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। जहां फिल्म के कलाकार इसके प्रमोशन में जी-जान से जुटे हैं तो वहीं मेकर्स कानूनी झमेले में फंसते दिखाई दे रहें हैं। बता दें, एक बार फिर इस फिल्म पर कहानी चोरी के मामले ने तेजी पकड़ ली है। फिल्म की कहानी को लेकर करण जौहर पर चोरी का आरोप लगाने वाले शख्स विशाल सिंह की शिकायत के बाद मेकर को कानूनी नोटिस जारी किया गया है। जिसके साथ में इस फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि इसके गाने पर भी चोरी का आरोप लग चुका है।
1655369166 280445899 2819637028342314 8342167816709882949 n
आपको बता दें, फिल्म ‘जुग जुग जियो’ अपनी रिलीज़ से पहले ही कानूनी पचड़ों में फंस गई है। कुछ दिनों पहले रांची के रहने वाले विशाल सिंह ने करण जौहर पर उनकी कहानी को चुराने का आरोप लगाया था। अब हाल ही में इस फिल्म पर कॉपीराइट का आरोप लगने के बाद रांची के स्पेशल कोर्ट ने करण जौहर को नोटिस जारी कर दिया है। अब कोर्ट ने करण जौहर को 18 जून से पहले कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दे दिया है।
1655369199 283876234 764280344748717 522237137610599691 n
जानकारी के अनुसार, स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के दौरान विशाल सिंह के वकील ने जज को इस बात की जानकारी दी कि जब 22 मई को फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। तभी उनके क्लाइंट को इस बात की खबर हुई कि ये उनकी कहानी है जिसे चोरी करके बनाई गई है।
1655369125 screenshot 7
1655369134 fvsjcgiaqaai4tz
इसके आगे विशाल सिंह के वकील ने बताया कि विशाल ने काफी समय पहले ये कहानी करण जौहर को भेजी थी। करण जौहर ने उनकी कहानी को ये कहकर वापस कर दिया था कि ये कहानी उनके लिए सही नहीं है। उनपर आरोप है कि अब उन्होंने उसी कहानी को चोरी करके ये फिल्म बना ली है। और अब रांची कोर्ट ने करण जौहर को नोटिस भेजकर उन्हें जवाब देने का निर्देश दिया है।
1655369108 screenshot 5
1655368903 screenshot 8
1655368735 ftwsf14aaaa0gvk
साथ ही बता दें, विशाल सिंह ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी। इसके साथ ही करण जौहर पर इसी फिल्म के गाने पर भी चोरी का आरोप लग चुका है। फिल्म के गाने पर पाकिस्तानी गायक अबरार उल हक ने चोरी का आरोप लगाते हुआ कहा था कि फिल्म का गाना ‘नच पंजाबन’ उनका है और उनके परमिशन के बगैर उन्होंने इसका इस्तेमाल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।