बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म एटली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है। फिल्म को नया लुक देने के लिए जैकी श्रॉफ के किरदार को खूंखार बनाया गया। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें कोई स्पॉइलर नहीं है। अगर आपको एटली की फिल्में पसंद हैं तो आपको ‘बेबी जॉन’ भी पसंद आएगी। क्योंकि यह फिल्म बॉलीवुड एक्टर्स के साथ बनाई गई साउथ स्टाइल की मसाला फिल्म है।
फिल्म की कहानी
अब जब ये पता चल ही गया है कि फिल्म ‘बेबी जॉन’ ‘थेरी’ की रीमेक है तो चलिए आपको इस फिल्म की कहानी बताते हैं। वरुण धवन एक डीसीपी हैं, और एक प्रभावशाली व्यक्ति के बेटे को मार देते हैं क्योंकि उसने एक लड़की का बलात्कार करके उसे जला दिया था। फिर एक खूंखार किरदार में जैकी श्रॉफ वरुण की पत्नी और मां को मार देते हैं और उन्हें लगता है कि वरुण और उनकी बेटी भी मारे गए हैं। लेकिन वरुण अपनी पत्नी की मौत के बाद पुलिस की नौकरी छोड़ देता है। वहीं वो अपनी बेटी के साथ एक गांव में आम जिंदगी जीता है। अचानक कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से उसके अतीत का काला सच धीरे-धीरे उसके वर्तमान को प्रभावित करने लगता है। और उसकी बेटी की जान खतरे में पड़ जाती है। अपनी बेटी की रक्षा के लिए वो अपने पुराने अवतार में वापस आ जाता है। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है, अगर आपको और जानना है तो आप ये फिल्म देख सकते हैं।
डायरेक्शन
एटली ने खुद ओरिजिनल फिल्म ‘थेरी’ का निर्देशन किया था और यहां उन्होंने इसकी कमान कैलिस को सौंपी थी। उनका दावा था कि वे वरुण को ऐसे अवतार में पेश करेंगे जो कमाल का एक्शन अवतार होगा और जिसे दर्शक भूल नहीं पाएंगे। लेकिन अब लगता है कि दर्शक और वरुण दोनों ही इस किरदार को भूलना चाहेंगे। इस फिल्म को तीन लेखकों एटली, कैलिस और सुमित अरोड़ा ने लिखा है, समझ में नहीं आता कि इन तीनों ने फिल्म लिखते समय क्या लिखा था और अगर लिखा भी होता तो कुछ अच्छा लिख सकते थे।
वामिका का किरदार है कुछ खास
इस फिल्म में वामिका जो किरदार निभा रही हैं वो विजय थालापथी की फिल्म से बिलकुल अलग है। कीर्ति सुरेश के किरदार की बात करें तो इस फिल्म में उनका किरदार सामंथा के किरदार से मिलता जुलता है। उस किरदार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक्टिंग के मामले में कीर्ति बेहतरीन हैं। लेकिन सवाल अब भी बना हुआ है कि वो इस फिल्म से डेब्यू क्यों कर रही हैं। इस फिल्म में राजपाल यादव एक्शन करते नजर आने वाले हैं। उनके डायलॉग ‘कॉमेडी इज सीरियस बिजनेस’ पर खूब सीटियां बज रही हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ भी ‘बेबी जॉन’ में निगेटिव किरदार निभा रहे हैं। उनका लुक और उनका किरदार दोनों ही डरावना है।
‘बेबी जॉन’ फिल्म क्यों देखनी चाहिए
अगर आप वरुण धवन या तमिल फिल्मों के फैन हैं तो आपको ये फिल्म काफी पसंद आएगी। इसमें एक्शन और राजपाल यादव की कॉमेडी भरपूर है। अगर आपको एक्शन के साथ कॉमेडी भी पसंद है तो आप ये फिल्म देख सकते हैं। और वैसे भी वरुण धवन ने खुद कहा है कि मेरे जैसे कई लोग आए हैं, लेकिन मैं पहली बार आया हूं, तो स्वागत करने के लिए थिएटर में जाना तो बनता है।