बॉलीवुड के दो मेगा स्टार्स जान्हवी कपूर और वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली पेशकश ‘बवाल’ के प्रोमोशंस में काफी बिज़ी चल रहे हैं। दोनों देश में ही नहीं बल्कि विदेश में जा-जा कर भी अपनी फिल्म की स्टोरी लोगो के साथ जोड़ने की हर एक कोशिश में जुटे हुए हैं। आये दिन जान्हवी और वरुण को फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में देखा जाता हैं।
जिसके बाद बीते दिन मंगलवार को इसकी स्क्रीनिंग भी रखी गई। जिसमे फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने हिस्सा लिया। अब फिल्म की स्क्रीनिंग हो और इसके दो मुख्य कलाकार इसमें ना पहुंचे ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जी हाँ…! इस दौरान जान्हवी और वरुण दोनों ही काफी स्टाइलिश अंदाज़ में पहुंचे। बवाल की स्क्रीनिंग पर सेलेब्स का जमावड़ा लगा हुआ था जिस दौरान इन दोनों ने भी पैपराजी को जमकर पोज़ दिए।
बवाल की स्क्रीनिंग में ऐसे दिखे ‘वरुण-जान्हवी’
बवाल की स्क्रीनिंग में फिल्म के मेल लीड वरुण धवन ब्लैक टक्सीडो में हैंडसम हंक बने नज़र आये। वही दूसरी ओर फिल्म की एक्ट्रेस जान्हवी कपूर सिल्वर कलर की शिमरी बॉडी हगिंग गाउन ड्रेस में अपनी अदाए गिराती नज़र आई। दोनों ने एक दूसरे संग एक से बढ़कर एक पोज़ दिए। साथ ही वहा आये सभी लोगो की खूब महफ़िल लूटी। इस दौरान वरुण ने जाह्नवी की नाक पर मेकअप भी ठीक किया जो पेपराजी के केमरा में कैद हो गया साथ जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल भी हो रहा है।
यूज़र्स कर रहे हैं तेज़ी से कमेंट
वरुण ने जैसे ही जान्हवी की नाक से मेकअप क्या ठीक किया इसका ये वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि लोग अब इसपर जमकर अपनी टिप्पड़िया देते नज़र आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-प्रमोशन के लिए कितना शो ऑफ करते हैं ये लोग. तो वहीं दूसरे ने लिखा- इसमें इतना चिल्लाने की क्या बात हैं. एक ने तो ये तक लिख दिया कि- आजकल एक्टिंग से ज्यादा यही सब चलता है.
जान्हवी कि ये ड्रेस भी हुई ट्रोलिंग का शिकार
जहा हर कोई स्क्रीनिंग के दौरान जान्हवी के लुक की तारीफे करता नज़र आया कि वही कुछ लोगो ने जान्हवी कि इस ड्रेस को ट्रोल भी किया। कई लोगो ने उनकी ड्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा, ‘वह स्क्रीनिंग पर ढंग से चल नहीं पा रही थीं’ जिसकी वजह से जिस वजह से जान्हवी ट्रोलर्स का शिकार हो गई। लोग कह रहे हैं जब इस तरह की ड्रेस संभाल नहीं सकते तो पहनते ही क्यों हैं।
इस दिन देखने मिलेगी ‘बवाल’
अब जल्द ही आपकी ये बेकरारी भी खत्म होने को हैं जी हाँ फिल्म को आने वाली 21 जुलाई, 2023 यानि शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा। साथ ही आपको बता दे कि इस फिल्म को आप अपने अमेज़न प्राइम एप पर देख सकेंगे। इस फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के अलावा पार्थ सिद्धपुरा, गुंजन जोशी, मनोज पाहवा, मुकेश तिवारी, अंजुमन सक्सेना जैसे दिग्गज कलाकार भी आपको देखने मिलेंगे।