बवाल की स्क्रीनिंग पर Janhvi Kapoor का मेकअप ठीक करते दिखे Varun Dhawan, यूजर्स बोले-आज कल एक्टिंग से ज्यादा...? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बवाल की स्क्रीनिंग पर Janhvi Kapoor का मेकअप ठीक करते दिखे Varun Dhawan, यूजर्स बोले-आज कल एक्टिंग से ज्यादा…?

जल्द ही वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म बवाल ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कराई जाएगी जिसके लिए

बॉलीवुड के दो मेगा स्टार्स जान्हवी कपूर और वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली पेशकश ‘बवाल’ के प्रोमोशंस में काफी बिज़ी चल रहे हैं। दोनों देश में ही नहीं बल्कि विदेश में जा-जा कर भी अपनी फिल्म की स्टोरी लोगो के साथ जोड़ने की हर एक कोशिश में जुटे हुए हैं। आये दिन जान्हवी और वरुण को फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में देखा जाता हैं।  
1689762042 whatsapp image 2023 07 18 at 22.26.39 1689733759052
जिसके बाद बीते दिन मंगलवार को इसकी स्क्रीनिंग भी रखी गई। जिसमे फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने हिस्सा लिया। अब फिल्म की स्क्रीनिंग हो और इसके दो मुख्य कलाकार इसमें ना पहुंचे ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जी हाँ…! इस दौरान जान्हवी और वरुण दोनों ही काफी स्टाइलिश अंदाज़ में पहुंचे। बवाल की स्क्रीनिंग पर सेलेब्स का जमावड़ा लगा हुआ था जिस दौरान इन दोनों ने भी पैपराजी को जमकर पोज़ दिए। 
बवाल की स्क्रीनिंग में ऐसे दिखे ‘वरुण-जान्हवी’

बवाल की स्क्रीनिंग में फिल्म के मेल लीड वरुण धवन ब्लैक टक्सीडो में हैंडसम हंक बने नज़र आये। वही दूसरी ओर फिल्म की एक्ट्रेस जान्हवी कपूर सिल्वर कलर की शिमरी बॉडी हगिंग गाउन ड्रेस में अपनी अदाए गिराती नज़र आई। दोनों ने एक दूसरे संग एक से बढ़कर एक पोज़ दिए। साथ ही वहा आये सभी लोगो की खूब महफ़िल लूटी। इस दौरान वरुण ने जाह्नवी की नाक पर मेकअप भी ठीक किया जो पेपराजी के केमरा में कैद हो गया साथ जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल भी हो रहा है। 

यूज़र्स कर रहे हैं तेज़ी से कमेंट 
1689762118 ce75f413b48a0c6a12d52f57ed94b7621689756058775355 original
1689762156 screenshot 3
वरुण ने जैसे ही जान्हवी की नाक से मेकअप क्या ठीक किया इसका ये वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि लोग अब इसपर जमकर अपनी टिप्पड़िया देते नज़र आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-प्रमोशन के लिए कितना शो ऑफ करते हैं ये लोग. तो वहीं दूसरे ने लिखा- इसमें इतना चिल्लाने की क्या बात हैं. एक ने तो ये तक लिख दिया कि- आजकल एक्टिंग से ज्यादा यही सब चलता है.
जान्हवी कि ये ड्रेस भी हुई ट्रोलिंग का शिकार 

जहा हर कोई स्क्रीनिंग के दौरान जान्हवी के लुक की तारीफे करता नज़र आया कि वही कुछ लोगो ने जान्हवी कि इस ड्रेस को ट्रोल भी किया। कई लोगो ने उनकी ड्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा, ‘वह स्क्रीनिंग पर ढंग से चल नहीं पा रही थीं’ जिसकी वजह से जिस वजह से जान्हवी ट्रोलर्स का शिकार हो गई। लोग कह रहे हैं जब इस तरह की ड्रेस संभाल नहीं सकते तो पहनते ही क्यों हैं। 
इस दिन देखने मिलेगी ‘बवाल’ 
अब जल्द ही आपकी ये बेकरारी भी खत्म होने को हैं जी हाँ फिल्म को आने वाली 21 जुलाई, 2023 यानि शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा। साथ ही आपको बता दे कि इस फिल्म को आप अपने अमेज़न प्राइम एप पर देख सकेंगे। इस फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के अलावा पार्थ सिद्धपुरा, गुंजन जोशी, मनोज पाहवा, मुकेश तिवारी, अंजुमन सक्सेना जैसे दिग्गज कलाकार भी आपको देखने मिलेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।