WWE स्टार शार्लेट फ्लेयर को वरुण धवन ने इस अंदाज़ में सिखाया बॉलीवुड डांस, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WWE स्टार शार्लेट फ्लेयर को वरुण धवन ने इस अंदाज़ में सिखाया बॉलीवुड डांस, वीडियो वायरल

बॉलीवुड के सुपरस्टार वरुण धवन जितने बड़े फैन फिल्मों के हैं उतने ही फैन वो डब्‍ल्यूडब्‍ल्यूई के भी

बॉलीवुड के सुपरस्टार वरुण धवन जितने बड़े फैन फिल्मों के हैं उतने ही फैन वो डब्‍ल्यूडब्‍ल्यूई के भी हैं। उन्हें डब्‍ल्यूडब्‍ल्यूई देखना बहुत पसंद है। हॉलीवुड सुपरस्टार और दि रॉक की कई बार वरुण धवन को मिमिक्री करते हुए देखा गया है। वरुण धवन दि रॉक यानी ड्वेन जॉनसन के बहुत बड़े फैन हैं।
1573991675 charlolet varun dhawan
डब्‍ल्यूडब्‍ल्यूई महिला स्टार चैंपियन शार्लेट फ्लेयर से हाल ही में वरुण धवन ने मुलाकात की है। सोशल मीडिया पर शार्लेट और वरुण का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वरुण बॉलीवुड डांस शार्लेट को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। 

इस वीडियो को शार्लेट फ्लेयर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और साथ में कैप्‍शन में लिखा, साल्सा डांस तो नहीं लेकिन मैं कुछ बॉलीवुड डांस मूव्स जरूर सीख रही हूं। थैंक्स यू   वरुण धवन मुझे बॉलीवुड के लिए तैयार करने के लिए। 

शार्लेट ने भारत आने के बाद अपने फैन्स को एक भावुक संदेश लिखा। शार्लेट ने अपनी पोस्ट में लिखा, मुझे भारत से प्यार हो गया है। मैं परिवार की मजबूत भावना, उत्सव के लिए प्यार और लोगों की उदारता महसूस कर सकती हूं। मेरी यात्रा को विशेष बनाने के लिए सभी को धन्यवाद, भोजन, बॉलीवुड डांस और मैं साड़ी पहनना खुद सीखा। मेरे पास यह सारे यादें हमेशा रहेंगी। 
1573991556 sharlolet
डब्‍ल्यूडब्‍ल्यूई के दिग्गज रिक फ्लेयर की बेटी शार्लेट हैं। रिक फ्लेयर ने 16 बार डब्ल्यूडब्‍ल्यूई का खिताब जीता है। शार्लेट ने महिला डिवीजन में अपना नाम बनायाह ै। उन्‍होंने साशा बैंक्स को पहली बार महिलाओं के हेल इन ए सेल मैच में हराया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।